Heavy Rain Alert Issued: राज्य के 5 पांच जिले में होने वाली है भयंकर बारिश.. मौसम विभाग की साफ चेतावनी, रेड अलर्ट भी कर दिया जारी

दक्षिण -पश्चिम मानसून करीब दो सप्ताह के थोड़े अंतराल के बाद फिर से एक्टिव हो गया है। इसी के तहत गुरुवार को सुबह कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग ने कर्नाटक के लिए सात दिन की चेतावनी जारी की है।

Heavy Rain Alert Issued: राज्य के 5 पांच जिले में होने वाली है भयंकर बारिश.. मौसम विभाग की साफ चेतावनी, रेड अलर्ट भी कर दिया जारी

Heavy rain red alert issued for Kerala state || Image- IMD Kerala File Image

Modified Date: June 14, 2025 / 12:51 pm IST
Published Date: June 14, 2025 12:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केरल में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी,
  • दक्षिण-पश्चिम मानसून फिर सक्रिय, तेज बारिश की संभावना,
  • कई जिलों में जलभराव, स्कूलों पर असर पड़ा।

Heavy rain red alert issued for Kerala state: तिरुवनंतपुरम: आईएमडी यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को अगले 24 घंटों में केरल के कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, वायनाड और मलप्पुरम जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसी तरह IMD ने पलक्कड़, त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम और पथानामथिट्टा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अलाप्पुझा, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम येलो अलर्ट के तहत हैं।

Read More: Aaj ka Mausam: भारी बारिश के साथ होगी मानसून की एंट्री.. अगले 24 घंटे में इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट 

District Rainfall Forecast Kerala by satya sahu on Scribd

IMD Latest Red Alert

आईएमडी की विज्ञप्ति के मुताबिक, “14 से 17 जून 2025 तक केरल में कुछ स्थानों पर भारी (24 घंटे में 7-11 सेमी) से लेकर बहुत भारी (24 घंटे में 12-20 सेमी) और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी ( 24 घंटे में 20 सेमी से अधिक) बारिश होने की संभावना है। 18 जून 2025 को केरल में कुछ स्थानों पर भारी ( 24 घंटे में 7-11 सेमी) से लेकर बहुत भारी (24 घंटे में 12-20 सेमी) बारिश होने की संभावना है। 14 और 15 जून 2025 को लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर भारी (24 घंटे में 7-11 सेमी) बारिश होने की संभावना है।”

एक्टिव हुआ दक्षिण -पश्चिम मानसून

Heavy rain red alert issued for Kerala state: बता दें कि, दक्षिण -पश्चिम मानसून करीब दो सप्ताह के थोड़े अंतराल के बाद फिर से एक्टिव हो गया है। इसी के तहत गुरुवार को सुबह कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग ने कर्नाटक के लिए सात दिन की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में 17 जून तक लगभग सभी जिलों में “भारी” बारिश का अनुमान लगाया है।

Read Also: Chhattisgarh Today Weather Report: अब छत्तीसगढ़ में होगी मूसलाधार बारिश!.. मानसून ने दी दरवाजे पर दस्तक, जानें कहां बरसेंगे सबसे पहले बादल

हो रहा जलभराव

इससे पहले पड़ोसी राज्य कर्नाटक के धारवाड़ जिले के हुबली क्षेत्र में गुरुवार तड़के मूसलाधार बारिश हुई। इस तेज बारिश से जिले के कई हिस्सों भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, 17 जून तक तटीय और उत्तरी कर्नाटक में भरी बारिश होगी।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown