Chhattisgarh Today Weather Report: अब छत्तीसगढ़ में होगी मूसलाधार बारिश!.. मानसून ने दी दरवाजे पर दस्तक, जानें कहां बरसेंगे सबसे पहले बादल

मौजूदा 2025 में छत्तीसगढ़ में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है। पिछले हफ्ते के गुरुवार को पूरे प्रदेश में 670 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 07:00 AM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 07:00 AM IST

Chhattisgarh Today Weather Report || Image- IMD India file

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री, गर्मी से जल्द राहत।
  • सबसे पहले बस्तर में बरसेंगे बादल, फिर पूरे प्रदेश में।
  • इस साल सामान्य से 11 गुना अधिक बारिश दर्ज।

Chhattisgarh Today Weather Report: रायपुर: छत्तीसगढ़ में जारी भीषण गर्मी से अब आम लोगों को जल्द ही राहत मिलने जा रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज-कल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की छत्तीसगढ़ में एंट्री होने जा रही है। सम्भवतः सबसे पहले बस्तर और फिर बादल पूरे छत्तीसगढ़ में बरसेंगे।

Read More: Aaj ka Mausam: भारी बारिश के साथ होगी मानसून की एंट्री.. अगले 24 घंटे में इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

आईएमडी यानी मौसम जानकार के अनुसार छत्तीसगढ़ में सुस्त पड़े मानसून की रफ्तार 15 जून तक एक्टिव हो सकती है। जिससे समूचे छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी।

गौरतलब है कि, मौजूदा 2025 में छत्तीसगढ़ में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है। पिछले हफ्ते के गुरुवार को पूरे प्रदेश में 670 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। मई में अब तक 5,050 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 430-450 मिमी के कोटे से लगभग 11 गुना अधिक है। हालांकि इसके बाद प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हुआ और तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा पहुंचा। कुछ दिनों तक आंधी-तूफ़ान का सिलसिला चलता रहा लेकिन मौसम की बेरुखी जारी रही।

Read Also: World Test Championship Final 2005: इतिहास रचने के करीब पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम.. विश्व विजेता बनने से महज़ 69 रन दूर

Cg Weather Update Today 14th June 2025 by satya sahu on Scribd

1. प्रश्न: क्या छत्तीसगढ़ में मानसून आ चुका है?

उत्तर: मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून 14-15 जून तक छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगा, सबसे पहले बस्तर में बारिश शुरू होने की संभावना है।

2. प्रश्न: इस बार छत्तीसगढ़ में कितनी बारिश होने की उम्मीद है?

उत्तर: 2025 में औसत से ज्यादा बारिश की संभावना है। मई तक 5,050 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से लगभग 11 गुना अधिक है।

3. प्रश्न: किन जिलों में सबसे पहले बारिश होगी?

उत्तर: सबसे पहले बारिश बस्तर में होने की उम्मीद है, इसके बाद रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा में झमाझम बारिश संभव है।