CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, प्रशासन को दिए ये निर्देश

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इस जिले में होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, प्रशासन को दिए ये निर्देश

  •  
  • Publish Date - October 27, 2025 / 06:50 PM IST,
    Updated On - October 27, 2025 / 06:50 PM IST

CG Weather Update | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट
  • बस्तर संभाग के जिलों में असर सबसे ज्यादा
  • बंगाल की खाड़ी में बना दबाव अब भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की ओर

रायपुर: CG Weather Update छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। यहां कई जिलों में एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग बस्तर जिले सहित दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही विभाग ने 24 से 48 घंटे के बीच भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है।

CG Weather Update दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बन रहा गहरा दबाव अब भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की ओर बढ़ रहा है। जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में पड़ने वाला है। मौसम विभाग ने विशेष रूप से दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही प्रशासन को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए हैं।

28 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना

28 अक्टूबर को बस्तर संभाग के अधिकांश जिलों, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर आदि में भारी से अति भारी वर्षा के आसार हैं। वहीं, कुछ स्थानों पर सीमांत भारी वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दक्षिणी जिलों में तेज हवाएं 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।

इन्हें भी पढ़े:-

Ram Mandir News: भक्तों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पूरा हुआ राम मंदिर का निर्माण कार्य, अब नहीं होगी कोई असुविधा 

Morena Crime News: रिटायर्ड शिक्षक का दिनदहाड़े अपहरण, 24 घंटे बाद इस हाल में सड़क किनारे मिला, इलाके में फैली सनसनी

किन जिलों में भारी बारिश की संभावना है?

बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।

बारिश कब से शुरू होगी?

मौसम विभाग के अनुसार, 28 अक्टूबर से अगले 48 घंटों के भीतर बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

हवा की रफ्तार कितनी रहने की संभावना है?

दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हवाएं 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।