CG Weather Update | Photo Credit: IBC24
रायपुर: CG Weather Update छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। यहां कई जिलों में एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग बस्तर जिले सहित दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही विभाग ने 24 से 48 घंटे के बीच भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है।
CG Weather Update दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बन रहा गहरा दबाव अब भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की ओर बढ़ रहा है। जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में पड़ने वाला है। मौसम विभाग ने विशेष रूप से दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही प्रशासन को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए हैं।
28 अक्टूबर को बस्तर संभाग के अधिकांश जिलों, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर आदि में भारी से अति भारी वर्षा के आसार हैं। वहीं, कुछ स्थानों पर सीमांत भारी वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दक्षिणी जिलों में तेज हवाएं 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।