Weather Update News | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Weather Update News देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। गर्मी की हालत कुछ यूं हैं कि सुबह 9 बजे से ही पसीना छूटने लगता है, और दोपहर 12 बजे के बाद लोगों को घरों से निकला मुश्किल हो जाता है। स्कूली बच्चे, ऑफिस जाने वाले लोग और सड़क पर काम करने वाले मजदूर सब इस तपिश से बेहाल हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग ने आज 21 से 26 मई तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनरी जारी की है।
Weather Update News मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक, कोंकण, गोवा और केरल समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों में केरल, माहे, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ छिटपुट से मध्यम वर्षा की संभावना है।