Weather News Latest Update/ Image Credit: IBC24 File Photo
भोपाल: MP Weather Update News देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ राज्यों में तेज बारिश और आंधी-तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम का यह उलझा हुआ मिजाज लोगों को दोहरी मुसीबत में डाल रहा है। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां तेज गर्मी के बीच आंधी तूफान के साथ बारिश का दौर जारी है।
MP Weather Update News मौसम विभाग ने बुधवार को नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगौन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, इंदौर, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, मैहर, सतना, रीवा, मउगंज, सीधी और सिंगरौली में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
आपको बता दें कि सोमवार को रतलाम, अलीराजपुर, बड़वानी, मंदसौर, उज्जैन, सीधी, बालाघाट, अनूपपुर, धार, झाबुआ, भोपाल, रीवा, मंडला और कटनी समेत कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। इससे गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन कुछ जगहों पर तेज हवा देखने को मिलीं।
मौसम विभाग ने मंगलवार को भी 47 जिलों के लिए आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें से कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।