MP Today Weather Report | Image- IBC24 News File
IMD issued alert for 12 districts in Madhya pradesh: भोपाल: मध्यप्रदेश में इन दिनों मूसलाधार बारिश जारी है। भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर शहरी इलाकों में देखने को मिल रहा है। जगह-जगह जलजमाव की वजह से आवागमन बाधित हो रहा है और इससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। मध्यप्रदेश के नदी-नाले पूरी तरह उफान पर है। तटवर्ती इलाकों में पानी घरों में घुस रहे है और कई जगहों पर बाढ़ के हालत निर्मित हो गए है। भरी बारिश की आशंका को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। गोताखोरों को मुस्तैद रखा गया है और नगर सुरक्षा के जवान पर लगातार गश्त करते हुए हालात का जायजा ले रहे है।
बात करें आने वाल दिनों के मौसम की तो राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला अब थम जाएगा। इस बीच आईएमडी ने 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग ने शिवपुरी, दतिया में 30-40 किमी घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जाहिर की है। इसी तरह राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
IMD issued alert for 12 districts in Madhya pradesh: मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश के लोगों को मानसूनी सिस्टम के कमजोर रहने से अगस्त के पहले सप्ताह में भारी बारिश से राहत मिल सकती है। वही दुसरे सप्ताह में फिर से बादलों के बरसने का सिलसिला शुरू हो सकता है। राज्य में अब तक अभी तक सबसे ज्यादा बारिश निवाड़ी, शिवपुरी, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोक नग,र और गुना में दर्ज की गई है जबकि प्रदेश में सबसे कम बारिश इंदौर और बुरहानपुर में दर्ज की गई है।