Delhi Weather Update: राजधानी में होगी झमाझम बारिश, चलेगा आंधी-तूफ़ान, IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। IMD ने भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया।

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 02:46 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 02:49 PM IST

Mumbai Weather Update/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को होगी भारी बारिश।
  • IMD ने तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
  • दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

नई दिल्ली: Delhi Weather Update:  राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर करीब 97 प्रतिशत रहा। अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: DA Hike in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को सौगात.. बढ़ गया महंगाई भत्ता, अब DA हुआ 55 प्रतिशत..

संतोषजनक स्थिति में हैं एक्यूआई

Delhi Weather Update:  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 90 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।