Publish Date - June 26, 2025 / 07:53 AM IST,
Updated On - June 26, 2025 / 07:53 AM IST
Heavy Rainfall Alert in MP/Image Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
एमपी के 15 जिलों में हेवी रेनफॉल का अलर्ट
बालाघाट और अलीराजपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
राजधानी भोपाल सहित इंदौर-जबलपुर में भी होगी भारी बारिश
साक्षी त्रिपाठी, भोपाल। Heavy Rainfall Alert in MP: मध्यप्रदेश में भी मौसम मेहरबान हो गया है। यहां मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। प्रदेश के सभी जिलों में लगातार या रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज एमपी के 15 जिलों में हेवी रेनफॉल का अलर्ट जारी किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बालाघाट-अलीराजपुर में 24 घंटे में 8 इंच बारिश का अलर्ट है। वहीं, राजधानी भोपाल सहित इंदौर-जबलपुर में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आंधी-तूफान, तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।
Heavy Rainfall Alert in MP: इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सतना, मैहर, पन्ना, सिवनी और मंडला जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बालाघाट और अलीराजपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश के किन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है?
राजधानी भोपाल सहित इंदौर-जबलपुर में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
किन जिलों में सबसे अधिक बारिश की आशंका है?
सबसे अधिक बारिश की चेतावनी बालाघाट और अलीराजपुर जिलों में दी गई है। इसके अलावा नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सतना, मैहर, पन्ना, सिवनी और मंडला में भी भारी वर्षा का अलर्ट है।
राजधानी भोपाल और अन्य बड़े शहरों में क्या स्थिति है?
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर सहित कई बड़े शहरों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बौछारें देखने को मिल सकती हैं।