IMD Red Alert for Heatwave: पानी नहीं आसमान से बरसेगी आग!.. मौसम विभाग का गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी.. 45 डिग्री से पार जाएगा तापमान
कर्नाटक के धारवाड़ जिले के हुबली क्षेत्र में गुरुवार तड़के मूसलाधार बारिश हुई। इस तेज बारिश से जिले के कई हिस्सों भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, 17 जून तक तटीय और उत्तरी कर्नाटक में भारी बारिश होगी।
IMD issues Red Alert for intense heatwave in Rajasthan || Image- DD News
- राजस्थान में भीषण गर्मी, तापमान 45 डिग्री पार, रेड अलर्ट।
- केरल के पांच जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट।
- दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय, कर्नाटक में जलभराव की स्थिति बनी।
IMD issues Red Alert for intense heatwave in Rajasthan: जयपुर: भारतीय मौसम विभाग ने मानसून के आगमन के साथ ही कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक़ केरल, कर्नाटक और अंदर प्रदेश सरीखे दक्षिण भारत के राज्यों के कई जिलों में आने वाले घंटो में भारी बारिश की सम्भावना जताई गई है। आईएमडी ने केरल के पांच और आंध्र प्रदेश के दो जिलों में अत्यधिक वर्षा के अनुमान के साथ ‘चेतावनी’ जारी की है। लेकिन दूसरी तरफ राजस्थान में हालात उलट है। यहाँ आसमान से पानी नहीं बल्कि आग बरस रहा है। तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच जा पहुंचा है लिहाजा यहाँ भीषण गर्मी के लेकर मौसम विभाग ने आम लोगों को सतर्क किया है। विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है।
No respite from scorching heat in North-West India as temperatures exceed 45 degrees in several places; IMD issues red alert for Rajasthan for the next two days.#RedAlert #Heatwave #Rajasthan #IMD pic.twitter.com/BU0bnaCjED
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 14, 2025
इन जिलों में बारिश का अनुमान
मानसून की एंट्री के साथ ही अब छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में सिलसिलेवार तरीके से बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। हालांकि प्रदेश में बारिश का आंकड़ा अभी भी कम ही है। छत्तीसगढ़ में अबतक 3.4 मिमी की बारिश दर्ज की गई है, इसमें बढ़ोत्तरी के आसार है।
केरल के पांच जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
IMD issues Red Alert for intense heatwave in Rajasthan: आईएमडी यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को अगले 24 घंटों में केरल के कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, वायनाड और मलप्पुरम जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसी तरह IMD ने पलक्कड़, त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम और पथानामथिट्टा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अलाप्पुझा, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम येलो अलर्ट के तहत हैं।
District Rainfall Forecast Kerala by satya sahu on Scribd
IMD Latest Red Alert
आईएमडी की विज्ञप्ति के मुताबिक, “14 से 17 जून 2025 तक केरल में कुछ स्थानों पर भारी (24 घंटे में 7-11 सेमी) से लेकर बहुत भारी (24 घंटे में 12-20 सेमी) और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी ( 24 घंटे में 20 सेमी से अधिक) बारिश होने की संभावना है। 18 जून 2025 को केरल में कुछ स्थानों पर भारी ( 24 घंटे में 7-11 सेमी) से लेकर बहुत भारी (24 घंटे में 12-20 सेमी) बारिश होने की संभावना है। 14 और 15 जून 2025 को लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर भारी (24 घंटे में 7-11 सेमी) बारिश होने की संभावना है।”
एक्टिव हुआ दक्षिण -पश्चिम मानसून
IMD issues Red Alert for intense heatwave in Rajasthan: बता दें कि, दक्षिण -पश्चिम मानसून करीब दो सप्ताह के थोड़े अंतराल के बाद फिर से एक्टिव हो गया है। इसी के तहत गुरुवार को सुबह कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग ने कर्नाटक के लिए सात दिन की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में 17 जून तक लगभग सभी जिलों में “भारी” बारिश का अनुमान लगाया है।
हो रहा जलभराव
इससे पहले पड़ोसी राज्य कर्नाटक के धारवाड़ जिले के हुबली क्षेत्र में गुरुवार तड़के मूसलाधार बारिश हुई। इस तेज बारिश से जिले के कई हिस्सों भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, 17 जून तक तटीय और उत्तरी कर्नाटक में भारी बारिश होगी।

Facebook



