Weather Update News: फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले चार दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
Weather Update News: फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले चार दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
Weather Update News | Photo Credit: IBC24
- बिहार से असम तक बारिश की संभावना।
- कश्मीर में हिमस्खलन का खतरा, 19 उड़ानें रद्द।
- महाराष्ट्र और गोवा में 29 मार्च से 1 अप्रैल तक बारिश और आंधी की संभावना।
नई दिल्ली: Weather Update News देश के कई हिस्सों में इस वक्त गर्मी की लहर से लोग परेशान हैं। तापमान इस कदर बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं, और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने राहत भी खबर दी है। विभाग ने कई हिस्सों में मध्यम भारी की संभावना जताई है। इसके साथ ही कई प्रदेशों में आंधी तूफान के साथ आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने अगले दो दिन में इन इलाकों में अधिकतम तापमान में 2-5 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना जताई है।
बिहार से लेकर असम तक का मौसम
Weather Update News भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार से पूर्वोत्तर तक एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है।
कश्मीर में हिमस्खलन का खतरा
कश्मीर में इन दिनों तेज हवाओं का कहर देखने को मिल रहा है। श्रीनगर समेत घाटी के कई हिस्सों में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिससे श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 19 उड़ानें रद्द हो गईं। दो उड़ानों के मार्ग भी बदल दिए गए हैं। तेज हवाओं के कारण बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है, कई जगह खंभे और तार टूटने से अंधेरा छा गया है। प्रशासन ने गांदरबल और कुपवाड़ा जिलों में हिमस्खलन का खतरा जताया है।
महाराष्ट्र और गोवा में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 29 मार्च से 1 अप्रैल के बीच महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। साथ ही, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में भी गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटे का मौसम
पिछले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में तेज हवाएं चलीं। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई, जिससे मौसम और भी सर्द हो गया।

Facebook



