CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File
CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा अहइ। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। अब प्रदेश में ठंड ने भी दस्तक देना शरू कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बढ़ती ठंड के बीच छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती, बलौदाबाजार, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा समेत 15 जिलों में आंधी, बिजली गिरने और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर में बारिश के साथ-साथ दिन भर घने बदल छाए रहने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज किस राशि के जातक का शुरू होगा शुभ समय, किस पर बरसेगा महादेव का आशीर्वाद, जानें आज का राशिफल
CG Weather Update Today: वहीं, मौसम विभाग ने जनता से सावधानी बरतने की बात कही है। मौसम विभाग ने इतना ही नहीं बारिश के समय बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकलने की अपील की है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यदि अगले 5 से 7 दिनों तक हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी नहीं होता है तो इस बार मानसून की विदाई लगभग 20 अक्टूबर के आसपास ही हो पाएगी।