Reported By: Vijendra Pandey
,Jabalpur Train Accident/ Image Source: IBC24
Jabalpur Train Accident जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के मदन महल रेलवे स्टेशन पर बीती रात बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन पर पटरियां पार करते हुए 3 बच्चों सहित 7 यात्री मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि 5 घायलों का इलाज जारी है। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Jabalpur Train Accident मिली जानकारी के अनुसार, पूरा हादसा शनिवार देर रात प्लेटफॉर्म नंबर दो पर हुआ। सातों यात्री जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर पहुंचे थे। यहां मदन महल स्टेशन पर सातों यात्री प्लेटफॉर्म की बजाय दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक पर उतर गए। यात्री रेलवे ट्रैक पार करते हुए दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा रहे थे, तभी पीछे से मालगाड़ी आ गई। लोको पायलट ने ट्रैक पर यात्रियों को देखकर ब्रेक जरूर लगाए, लेकिन तब तक वे मालगाड़ी की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक और पांचों घायल नरसिंहपुर के रहने वाले हैं।
Jabalpur Train Accident मौके पर एक महिला की मौत हो गई, वहीं घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान एक बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। इस घटना में यात्रियों के साथ जीआरपी और आरपीएफ जवानों की लापरवाही भी उजागर हुई है, जिन्होंने पटरियां पार करते यात्रियों को नहीं रोका। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इन्हें भी पढ़ें:-