IAS Officers Transferrd: बड़े पैमाने पर होगा कलेक्टर-सचिवों का तबादला!.. चार IAS अफसरों का दिल्ली बुलावा.. राज्य सरकार ने जारी किया NOC..

IAS Officers Transferrd Latest News: बिना कार्यभार वाले अन्य अधिकारियों में ए.के. सिन्हा (1996 बैच), पूर्व सचिव (विद्युत) तथा पीएसपीसीएल और पीएसटीसीएल के सीएमडी और कंवलप्रीत बराड़ शामिल हैं, जिन्हें इस वर्ष की शुरुआत में पंजाब वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन से हटा दिया गया था।

  •  
  • Publish Date - December 7, 2025 / 11:54 AM IST,
    Updated On - December 7, 2025 / 11:54 AM IST

IAS Officers Transferrd Latest News || Image- IBC24 News Archive

HIGHLIGHTS
  • चार IAS अधिकारियों को NOC
  • जल्द मिलेंगे केंद्र नियुक्ति आदेश
  • कई अधिकारी पदस्थापना को तरस रहे

IAS Transferrd Latest News: चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने केंद्र में प्रतिनियुक्ति के इच्छुक राज्य कैडर के चार आईएएस अधिकारियों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) को मंजूरी दे दी है । अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। जिन अफसरों का दिल्ली बुलावा हुआ है उनमें तेजवीर सिंह (1994 बैच), दिलीप कुमार (1995 बैच), वरुण रूजम (2004 बैच) और सिबिन सी (2005 बैच) का नाम शामिल हैं।

IAS Officers Transfer Punjab: आने वाले हफ़्तों में मिलेगी केंद्र में नई नियुक्तियां

एक अधिकारी ने बताया कि, एनओसी जारी होने के साथ ही, इन अधिकारियों को आने वाले हफ़्तों में केंद्रीय नियुक्ति आदेश मिलने की उम्मीद है। 2004 बैच की श्रुति सिंह पहले ही सूचना एवं प्रसारण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर केंद्र में शामिल हो चुकी हैं।

IAS Transferrd Latest News: इस बीच, कई अन्य आईएएस अधिकारी नई नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे हैं, कुछ तो आठ महीने से भी ज़्यादा समय से। इनमें उल्लेखनीय हैं गुरकीरत कृपाल सिंह (2001 बैच), जिन्हें मार्च में पंजाब के गृह सचिव पद से हटा दिया गया था और उन्हें दोबारा नियुक्ति नहीं मिली है। इसी तरह, पुनीत गोयल (2010 बैच), पूर्व खाद्य निदेशक, फरवरी से बिना किसी पदस्थापना के हैं।

Punjab IAS to Delhi Posting: राज्य सरकार ने पहले कर दिया था इंकार

IAS Transferrd Latest News: बिना कार्यभार वाले अन्य अधिकारियों में ए.के. सिन्हा (1996 बैच), पूर्व सचिव (विद्युत) तथा पीएसपीसीएल और पीएसटीसीएल के सीएमडी और कंवलप्रीत बराड़ शामिल हैं, जिन्हें इस वर्ष की शुरुआत में पंजाब वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन से हटा दिया गया था।

राज्य ने इससे पहले नीलकंठ एस. अव्हाड़ (1999), अलखनंदा दयाल (2000), और विजय एन. ज़ादे (2002) जैसे अधिकारियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से इनकार कर दिया था। सूत्रों ने यह भी पुष्टि की है कि सोनाली गिरि को उनकी वर्तमान भूमिका में बने रहने का निर्देश दिया गया है। पोस्टिंग में देरी से आईएएस स्थानांतरण के प्रबंधन में प्रशासनिक अड़चनों के बारे में सवाल उठे हैं, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्तियां सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार आगे बढ़ रही हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-  

Q1. किन IAS अधिकारियों को केंद्र प्रतिनियुक्ति के लिए NOC मिली है?

तेजवीर सिंह, दिलीप कुमार, वरुण रूजम और सिबिन सी को NOC मिली है।

Q2. नई नियुक्तियों को लेकर क्या उम्मीद है?

केंद्र प्रतिनियुक्ति आदेश आने वाले हफ्तों में जारी होने की संभावना है।

Q3. किन अधिकारियों की पदस्थापना लंबे समय से लंबित है?

गुरकीरत कृपाल सिंह, पुनीत गोयल और कुछ अन्य अधिकारी महीनों से बिना पदस्थापना हैं।