MP Weather Update: थम गया बारिश का दौर, दस्तक देने जा रही कड़ाके की ठंड, यहां जानें मौसम का हाल

MP Weather Update मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में छाएगा घना कोहरा, जल्द दस्तक देगी कड़ाके की ठंड

  •  
  • Publish Date - December 10, 2023 / 04:58 PM IST,
    Updated On - December 10, 2023 / 04:58 PM IST

MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वक्त मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमपी में बारिश और बूंदाबांदी का दौर थम गया है। जिसके बाद तापमान में वृद्धि हुई है। मौसम साफ होने से गर्माहट तो बढ़ी है लेकिन उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं का दौर भी जारी है। एमपी मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में पूरे प्रदेश में ठंड का असर बढ़ जाएगा। बर्फीली हवाओं से तापमान में तेजी से गिरावट होगी और ठंड की ठिठुरन बढ़ जाएगी।

यहां पड़ेगा घना कोहरा

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा शहरों में तापमान 15 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है और अगले कुछ दिनों में रात का तापमान बहुत तेजी से नीचे गिरेगा। ग्वालियर, सिंगरौली, भिंड, मुरैना, दतिया, सीधी में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। यहां पर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा रीवा, कटनी, पन्ना, छतरपुर, गुना, टीकमगढ़, जबलपुर, अशोक नगर में हल्का कोहरा रहेगा। न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी।

कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

MP Weather Update: प्रदेश के ऊंचे इलाकों की बात करें तो यहां पर तापमान 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है। अधिकतर जगहों पर दिन का तापमान 25 से 28 डिग्री के बीच देखा जा रहा है। रात का तापमान भी 10 से 13 डिग्री के बीच देखने को मिल रहा है। जिस हिसाब से मौसम चल रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से अच्छी ठंड पड़ सकती है जो धीरे-धीरे कड़ाके की ठंड में तब्दील होगी।

ये भी पढ़ें- MP Board Exam 2024 Time Table: फरवरी में होगी परीक्षाएं, एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षाओं का टाइम टेबल किया जारी

ये भी पढ़ें- Khandwa Khajana: सिक्के मिलने पर उड़ी ख़जाना मिलने की अफवाह, तलाश में निकला पूरा गांव

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें