MP Weather News: मध्यप्रदेश में नवंबर में पड़ने वाली है भीषण ठंड, मौसम अभी से दिखा रहा अपने तेवर, देख लें आपके जिले के आज का मौसम…

मौसम विभाग ने जनता को चेताया है कि अगले कुछ दिनों में ठंडी हवाओं और बूंदाबांदी का असर रहेगा, इसलिए लोग ठंड से बचाव के लिए उचित कपड़ों का उपयोग करें। साथ ही, किसानों को भी हल्की बारिश और ठंड के कारण फसलों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 08:50 AM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 11:27 AM IST

MP Weather News/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में ठंडक बढ़ी, बारिश कम, मौसम ठंडा
  • ग्वालियर-चंबल रात का तापमान 18°C से नीचे
  • पचमढ़ी सबसे ठंडा, तापमान 24.6°C

MP Weather News: भोपाल: तेज बारिश और आंधी के दौर थमने के बाद मध्यप्रदेश में ठंडक का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। मंगलवार को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में रात का तापमान 18 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, जबकि सुबह कोहरा भी छाया रहा। प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री तक ही पहुंचा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

इन जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी

हालांकि, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल और शहडोल संभाग में बादल और बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, कटनी, सिवनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों में तेज धूप का असर रहेगा। 6 नवंबर को छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में हल्की बारिश की संभावना है।

Aaj ka Mausam kaisa Rahega​: मौसम वैज्ञानिकों ने क्या जानकारी दी ?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है, जिसके कारण कुछ जिलों में वर्षा हो सकती है। इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी सक्रिय हो रहा है, जो अगले कुछ दिनों में भारत के अन्य हिस्सों में प्रवेश करेगा। इससे हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना बढ़ जाएगी और उसके बाद उत्तरी हवाओं का असर मध्यप्रदेश में भी महसूस होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 और 6 नवंबर को कुछ ही जिलों में बूंदाबांदी और बादल छाए रहेंगे, जिसके बाद उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट शुरू हो जाएगी। यह ठंडक का दौर दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगा और इसके बाद दिन और रात दोनों समय ठंड बढ़ने लगेगी। 15 नवंबर के बाद मध्यप्रदेश में तेज ठंड का दौर शुरू होने की संभावना है।

पचमढ़ी सबसे ठंडा स्थल बना हुआ

प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा स्थल बना हुआ है, जहां मंगलवार को तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। शिवपुरी, श्योपुर, रतलाम, रायसेन, इंदौर, ग्वालियर, बैतूल, धार, नरसिंहपुर, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़ और मलाजखंड में भी तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा। ग्वालियर में सुबह विजिबिलिटी 1 से 2 किलोमीटर रही, जबकि अधिकांश शहरों में यह 4 से 10 किलोमीटर तक दर्ज की गई। रात के समय रीवा में तापमान 12.5 डिग्री, नौगांव में 13 डिग्री और उमरिया में 13.4 डिग्री रहा।

इन्हें भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में ठंड का असर कब बढ़ा?

तेज बारिश और आंधी के दौर के बाद अब प्रदेश में ठंडक बढ़ी है। ग्वालियर-चंबल में रात का तापमान 18°C से नीचे दर्ज किया गया।

किन जिलों में बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है?

रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, कटनी, सिवनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट में बूंदाबांदी हो सकती है।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर क्या होगा?

साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस से उत्तरी हवाओं का असर बढ़ेगा, प्रदेश में तापमान में 2-3°C गिरावट आएगी और ठंडक बढ़ेगी।