CG Weather Update Today: आज से हुई नौतपा की शुरुआत, भीषण गर्मी की आशंका के बीच होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में मौसम में लगातार बदलाव देखने के लिए मिल रहा है।
CG Weather Update Today/ Image Credir: IBC24
- छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में मौसम में लगातार बदलाव देखने के लिए मिल रहा है।
- रायपुर समेत की अन्य इलाकों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को बारिश भी रही है।
- वहीं अब आज से नौतपा की शुरुआत हो रही है।
रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में मौसम में लगातार बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। रायपुर समेत की अन्य इलाकों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को बारिश भी रही है। एक तरफ जहां अचानक हो रही बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही थी, वहीं अब आज से नौतपा की शुरुआत हो रही है। अगले 9 दिनों तक दिन के समय सूर्य की तपिश बहुत ज्यादा रहेगी। नौतपा की शुरुआत के साथ मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर भी दी है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि, आज शाम को तेज अंधड़ के साथ बारिश होगा। बारिश होने के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर के साथ कई अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश
CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। इतना ही नहीं अहाँक हो रही बारिश के चलते प्रदेश में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है। मौसम विभाग से मिली जानकरी के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, बलौदाबाजार समेत बस्तर संभाग के जिलों में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश होगी। बता दें कि, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है।

Facebook



