Weather Update Today: फिर रंग बदलेगा मौसम, इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Today: फिर रंग बदलेगा मौसम, इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - February 14, 2025 / 08:16 AM IST,
    Updated On - February 14, 2025 / 08:28 AM IST

Madhya Pradesh Mausam Ki Jankari | Source : File Photo

HIGHLIGHTS
  • फिर रंग बदलेगा मौमस
  • इन शहरों में होगी झमाझम बारिश

नई दिल्ली: Weather Update Today देश के लगभग सभी राज्यों में ठंड की विदाई हो चुकी है। जिसके बाद गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। कई प्रदेश में गर्मी इस कदर बढ़ गई है कि अभी से लोगों को बेचैनी महसूस हो रही है। तो वहीं कई प्रदेश में अभी भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां मौसम में उथल पुथल का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर यहां बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 फरवरी से यूपी में फिर काले बादल छा सकते हैं।

Read More: #SarkaronIBC24: दिल्ली के बाद अब बिहार पर देश की नजर, लालू यादव का दावा…नीतीश कुमार की विदाई तय 

इस दिन होगी बारिश

Weather Update Today वहीं 15 फरवरी को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। 16, 17 और 18 फरवरी को मौसम ऐसा ही रहेगा। वहीं 19 फरवरी को यूपी के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा। अगले 48 घंटे में अधिकतम और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। इस बीच 19 फरवरी को यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

Read More: Prayagraj Mahakumbh 2025: 13 फरवरी को ही 5 लाख से अधिक कल्पवासी समेत करीब 85.46 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, देखें तस्वीरों ने

यूपी के इन जिलो में हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, मऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फरुर्खाबाद, कन्नौज, इटावा और औरैया में तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 14 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा, जिससे प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में 19 फरवरी को बारिश कहां हो सकती है?

19 फरवरी को यूपी के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है, खासकर मुरादाबाद, संभल, रामपुर और अमरोहा जैसे जिलों में।

क्या 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा?

15 फरवरी को उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है और अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में बारिश कब तक जारी रहेगी?

मौसम विभाग के अनुसार, 14 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में तापमान में कितनी कमी आएगी?

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।