Rajasthan Weather Update/Image Credit: IBC24 File
Rajasthan Weather Update: जयपुर। देश के लगभग सभी राज्यों में मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। ज्यातर हिस्सों में बारिश हो रही है। मुंबई में तो भारी बारिश के चलते लोगों का जन-जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बात करें राजस्थान की तो नौतपे जैसे समय में बीते चौबीस घंटे में एक दो जगह हल्की बारिश दर्ज की गई जबकि बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा और भीषण गर्मी पड़ रही है।
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, बुधवार की सुबह तक, बीते चौबीस घंटे में राज्य में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई, लेकिन शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा। सबसे अधिक 15 मिलीमीटर बारिश अकलेरा (झालावाड़) में दर्ज की गई। इस दौरान बाकी हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर जारी रहा और कहीं-कहीं ऊष्ण लहर अथवा ऊष्ण रात्रि दर्ज की गई।
Rajasthan Weather Update: मंगलवार को दिन में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा। हालांकि, कुछ भागों में आंधी, बादलों की गरज जैसी गतिविधियां भी हो सकती हैं।