PM-Kisan 20th installment: पीएम किसान निधि की 20वीं किश्त का इंतजार खत्म, दो दिनों बाद खाते में पहुंचेगी राशि

PM-Kisan 20th installment: PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे किसानों के खाते में पहुंचेगी। मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 10:28 AM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 10:42 AM IST

20th installment of PM Kisan nidhi

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री मोदी यूपी के वाराणसी से जारी करेंगे 20 किश्त 
  • 9.70 करोड़ किसानों के खाते में जाएंगे  20,500 करोड़ रुपये
  • PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त 2025 को होगी जारी

वाराणसी: PM-Kisan 20th installment, देश के करोड़ों किसानों को PM-Kisan की 20वीं किश्त का इंतजार खत्म हो गया है। उन्हे अब और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे किसानों के खाते में पहुंचेगी। मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।

आपको बता दें कि देश में हर साल तीन बार यानि हर चार महीने में किसानों के खाते में दो हजार की किसान सम्मान निधि की राशि पहुंचती है। इस प्रकार से ए​क किसान को साल में 6 हजार रुपए ​मिलते हैं जिसे किसान अपनी खेतों की जुताई, बीजों की खरीद और सिंचाई आदि पर खर्च करके उन्नत खेती करते हैं। किसानों के लिए यह राशि काफी लाभदायक सिद्ध हो रही हैं।

read more:  Sri Lotus Developers IPO: शाहरुख-अमिताभ का पसंदीदा IPO आज से ओपन, ग्रे मार्केट में ₹44 का जबरदस्त प्रीमियम

प्रधानमंत्री मोदी यूपी के वाराणसी से जारी करेंगे 20 किश्त

PM-Kisan 20th installment, आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि की 20 किश्त जारी होने वाली है। यह योजना यानि पीएम किसान सम्मान योजना की शुरूआत 2019 से हुई है तब से अब तक 19 किश्तें किसानों को मिल चुकी हैं। अब किसानों को अगली यानि 20वीं किश्त का इंतजार था। जो कि 2 अगस्त को खत्म हो जाएगा। इस बार प्रधानमंत्री मोदी इस राशि को यूपी के वाराणसी से जारी करेंगे। बता दें कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र पीएम मोदी का ही संसदीय क्षेत्र है, पीएम मोदी पिछली दो बार से यहां से सांसद चुने गए हैं।

read more: Today News And Live Update 30 July 2025: सदन में आज भी होगी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, विदेश मंत्री समेत दिग्गज नेता

9.70 करोड़ किसानों के खाते में जाएंगे  20,500 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अगस्त को काशी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त ऑनलाइन जारी करेंगे। पीएम मोदी के द्वारा रिमोट का बटन दबाते ही देश के 9.70 करोड़ किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये राशि चली जाएगी। पीएम यहां पर 2183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।

PM-Kisan की 20वीं किश्त कब आएगी?

उत्तर: 2 अगस्त, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से इस किश्त को ऑनलाइन जारी करेंगे। उसी दिन यह राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

हर किसान को कितनी राशि मिलेगी?

उत्तर: हर पात्र किसान को ₹2,000 की किश्त मिलेगी। साल भर में कुल ₹6,000 (तीन किश्तें) दी जाती हैं — हर चार महीने पर एक किश्त।

इस बार कितने किसानों को लाभ मिलेगा?

उत्तर: देशभर के लगभग 9.70 करोड़ किसानों के खातों में इस बार की किश्त पहुंचेगी। सरकार इसके लिए कुल ₹20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेगी।

अगर राशि नहीं आई तो किसान क्या करें?

उत्तर: यदि आपको 2 अगस्त के बाद भी राशि नहीं मिली: PM-Kisan पोर्टल पर जाएं “Beneficiary Status” में अपना आधार नंबर/मोबाइल नंबर डालकर स्थिति चेक करें संबंधित लेखपाल, कृषि अधिकारी या CSC सेंटर पर संपर्क करें हेल्पलाइन नंबर: 155261 / 011-24300606

PM-Kisan योजना कब शुरू हुई थी और अब तक कितनी किश्तें दी जा चुकी हैं?

उत्तर: यह योजना 2019 में शुरू हुई थी। तब से अब तक 19 किश्तें जारी हो चुकी हैं। अब 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को ट्रांसफर की जा रही है।