Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज! कई जिलों में बारिश ने दिखाए अपने तेवर, लोगों को मिली गर्मी से राहत

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई।

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 05:33 PM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 05:34 PM IST

Rajasthan Weather Update / Image source: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई।
  • सर्वाधिक वर्षा बहादुरपुर में 29.0 मिलीमीटर दर्ज की गई।
  • शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक तापमान कोटा में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जयपुर। Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा बहादुरपुर में 29.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान नागौर के खिंवसर में 20 मिमी, चित्तौड़गढ़ के भोपालसागर में 15 मिमी, डीग में 14 मिमी, अलवर में 12.4 मिमी, अलवर के मंडावर, किशनगढ बास में 11 मिमी, जोधपुर के लूणी और हनुमानगढ के भादरा में 10 मिमी, और अन्य कई स्थानों पर 8 मिमी से लेकर 4.5 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।

read more: CM Dr. Mohan Yadav on Akhilesh Yadav: जिसे गोशाला में बदबू आए, उसे भारत में रहने का अधिकार नहीं..! सीएम डॉ. मोहन यादव ने अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार 

Rajasthan Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक तापमान कोटा में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक है| वहीं हनुमानगढ के संगरिया में रात का तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को एक बार पुन: जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी- बारिश तथा जोधपुर, बीकानेर संभाग में केवल छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है।

उन्होंने बताया कि रविवार से आगामी चार से पांच दिन मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में तीन से चार डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। जैसलमेर में 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री के बीच होने का अनुमान है।