Weather Update : एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज..! इन प्रदेशों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: The mood of the weather will change once again..! There is a possibility of heavy rain in these states, Meteorological Department issued alert

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 05:11 PM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 05:11 PM IST

Weather Update

Weather Update : नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसून एक बार फिर एक्टिव होने वाला है। जिसके बाद भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप, गंगीय पश्चिम बंगाल में एक अक्टूबर, ओडिशा में तीन अक्टूबर, झारखंड में 30 सितंबर से तीन अक्टूबर, बिहार में एक से तीन अक्टूबर, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में दो और तीन अक्टूबर को भारी बारिश की आशंका है।

read more: #IBC24MindSummit: मंच से आपने क्यों की पीएम मोदी की तारीफ, आईबीसी24 के सवाल पर डिप्टी सीएम ने बताई वजह… 

Weather Update : पूर्वी भारत की बात करें तो मौसम विभाग ने बताया कि सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार में 30 सितंबर से चार अक्टूबर तक भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में 30 सितंबर से तीन अक्टूबर, एक से तीन अक्टूबर और अंडमान व निकोबार द्वीप में 30 सितंबर और एक अक्टूबर को भारी बारिश होगी। पश्चिम भारत की बात करें तो कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में 30 सितंबर और एक अक्टूबर को भारी बारिश देखने को मिलेगी।

 

Weather Update : इसके अलावा, दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु, इंटीरियर कर्नाटक में 30 सितंबर, तटीय कर्नाटक और केरल, माहे में 30 सितंबर और एक अक्टूबर को भारी बारिश होगी। मध्य भारत की बात करें तो छत्तीसगढ़ में 30 सितंबर से दो अक्टूबर, पूर्वी मध्य प्रदेश में एक और दो अक्टूबर को तेज बारिश देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा, नॉर्थईस्ट इंडिया में असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 सितंबर और अरुणाचल प्रदेश में तीन और चार अक्टूबर को तेज बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, केरल में इस समय भारी बारिश हो रही है। मौमस विभाग ने आज केरल के चार जिलों तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा, कोल्लम और पथानामथिट्टा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp