CG Weather Update Today: अगले पांच दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें क्या है आपके इलाके का हाल

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक राजधानी रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा में बारिश की संभावना जताई है।

Edited By :  
Modified Date: June 7, 2025 / 11:36 AM IST
,
Published Date: June 7, 2025 7:23 am IST
CG Weather Update Today: अगले पांच दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें क्या है आपके इलाके का हाल
HIGHLIGHTS
  • राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
  • कुछ दिनों तक हुई बारिश के बाद अब लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
  • मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक राजधानी रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा में बारिश की संभावना जताई है।

रायपुर: CG Weather Update Today: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां कुछ दिनों तक हुई बारिश के बाद अब लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं गर्मी के साथ-साथ जनता को भारी उमस भी झेलनी पड़ रही है। प्रदेश के कई जिलों में दिन भर धुप रहने के बाद शाम होते ही मौसम का मिजाज बदल रहा है और हल्की बारिश भी हो रही है। आज यानी शनिवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी सुबह से सूर्य देव अपना प्रकोप दिखा रहे हैं। लेकिन मौसम विभाग ने राहत भरी खबर सुनाई है। आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे और शाम होते ही बरसात होने की भू संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक मिलाजुला मौसम रहने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 2025: आज बरसेगी हनुमान जी की असीम कृपा.. इन राशियों को मिलेगा कारोबार में बम्पर फायदा, देखें राशिफल

इन जिलों में हो सकती है बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। इतना ही नहीं कुछ स्थानों पर गरज-चमक की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक राजधानी रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा समेत एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है। रायपुर में भी आज दोपहर के बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है। वहीं उम्मीद जताई आ रही है कि, मौसम में बदलाव होने से जनता को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Eid-ul-Adha 2025: आज मनाई जा रही बकरीद.. देशभर के ईदगाह में लोगों ने अदा की नमाज, जानें ईद-उल-अजहा का महत्व और इतिहास 

तापमान में होगा बदलाव

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर से शाम के बीच तेज हवाएं चलेगी और गरज-चमक भी होगी। इतना ही नहीं अगले 4 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग द्वारा अगले पांच दिनों तक हल्की से माध्यम बारिश होने संभावना जारी करने के बाद लोगों को आज बारिश होने की उम्मीद है।