Weather Update News: 3 मई तक होगी भारी बारिश! लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, 20 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Weather Update News: 3 मई तक होगी भारी बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, 20 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Weather Update News: 3 मई तक होगी भारी बारिश! लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, 20 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Weather Update News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 29, 2025 / 06:06 pm IST
Published Date: April 29, 2025 6:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार में तापमान 40 डिग्री से नीचे, मौसम में दिखा बदलाव
  • 3 मई तक बारिश की संभावना, कई जिलों में येलो अलर्ट
  • तेज हवाएं, बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश की चेतावनी

पटना: Weather Update News इन दिनों देश के कई हिस्सों में पसीने से तर-बतर कर देने वाली गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। तापमान इतना बढ़ चुका है कि उमस और तेज धूप से राहत पाना अब किसी के लिए भी आसान नहीं रहा। कई राज्यों में सूरज की तेज़ गर्मी ने सड़कें सुनसान कर दी हैं। लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं और अगर किसी को बाहर जाना ही पड़ रहा है, तो वो सर्द पानी की बोतल या छांव की तलाश में रहते हैं। वहीं दूसरी ओर बिहार का मौसम कुछ अलग नजर रहा है। अगर आप भी बिहार में रहते हैं तो आपको भी गर्मी से राहत मिल सकती है।

Read More: MLA Nirmala Sapre Controversy: कांग्रेस की टिकट से विधायक बनी इस महिला नेत्री को ना पार्टी अपना रही ना भाजपा, जानें कौन है ये विधायक जिसके इस्तीफे की उठ रही मांग 

Weather Update News दरअसल, बिहार में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। जिसके बाद यहां के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं मौसम विभाग ने यहां कई जिलों में 3 मई तक बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 ⁠

Read More: Rohit Basfore Family Man 3 Death News: पिकनिक मनाने गए बॉलीवुड एक्टर की झरने में गिरकर मौत, कुछ ही दिन बाद रिलीज होने वाली है धमाकेदार वेबसीरीज

आपको बता दें कि पूर्वी बिहार में सोमवार को तराई के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। जिससे तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद यहां कई जिलों में ठंडे हवाएं चल रही है। जिससे यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। रात में हल्की ठंड भी लग रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक हफ्ते तक मौसम ऐसा ही रहेगा। अनुमान है कि 3 मई तक पूरे राज्य में बारिश होती रहेगी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Read More: Dr.Mohan cabinet ke faisle: सरकारी कर्मचारियों का 5% महंगाई भत्ता बढ़ाने को दी मंजूरी, 2000 मेगावाट का सोलर प्लांट तैयार करेगी सरकार 

इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, पटना, नालंदा, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय और खगड़िया शामिल हैं। इन इलाकों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।