प्रदेश में कई संभागों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

MP weather update: एमपी मौसम विभाग के अनुसार, विदिशा, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी और श्योपुरकलां में अति भारी बारिश हो सकती है।

प्रदेश में कई संभागों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

Weather Update Today

Modified Date: July 11, 2023 / 07:08 am IST
Published Date: July 11, 2023 7:08 am IST

भोपाल : MP weather update: वर्तमान में मानसून के साथ कई वेदर सिस्टम एक्टिव है। राजस्थान के जैसलमेर, शिवपुरी, सीधी होते हुए ट्रफ लाइन गुजर रही है और राजस्थान के ऊपर भी सिस्टम एक्टिव है। इसके अलावा दोनों तरफ से नमी आ रही है और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मंगलवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, चंबल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में वर्षा होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें : विधानसभा का मानसून सत्र आज से, 20 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करेंगी सरकार 

ऐसा रहेगा आपके शहर का मौसम

MP weather update: एमपी मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की अक्षीय रेखा राजस्थान के कुछ जिलों से गुना, सतना होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी राजस्थान में चक्रवात बने हुए हैं। इन मौसम प्रणालियों का प्रभाव गुरुवार तक रहेगा। भोपाल में सोमवार को तेज बारिश और इंदौर में हल्की बारिश हो सकती है। मंगलवार को शहर में भारी वर्षा होने की संभावना है। उज्जैन और जबलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मध्य प्रदेश में 1 जून से 10 जुलाई तक सामान्य से 13% ज्यादा बारिश हो चुकी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Shivraj cabinet meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर 

इन जिलों में हो सकती है बारिश

MP weather update: एमपी मौसम विभाग के अनुसार, विदिशा, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी और श्योपुरकलां में अति भारी बारिश हो सकती है। वही भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है। सोमवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, चंबल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में वर्षा होने के आसार हैं। जबलपुर, रायसेन, विदिशा सहित 14 जिलों में भारी वर्षा हो सकती है।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.