Weather update: छत्तीसगढ़-मध्‍य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, कई क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी

weather update today: मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब है

  •  
  • Publish Date - September 6, 2023 / 11:50 AM IST,
    Updated On - September 6, 2023 / 11:50 AM IST

weather update : नई दिल्‍ली। देश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। आज मध्‍य प्रदेश और बिहार के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। बिहार के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में बादल गरजने और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। वहीं, दिल्‍ली-एनसीआर सहित, पंजाब, हरियाणा में रहने वाले लोगों के लिए बारिश का इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार यहां पर सात या आठ सितंबर से यहां बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब है, यह वाराणसी, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और झरसगुड़ा से होकर गुजर रहा है। फिर दक्षिण-पूर्व की ओर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र तक जाता है, जिसके चलते यहां बारिश संभव है।

मध्‍य-प्रदेश में होगी भारी बारिश

मध्‍य प्रदेश के लिए जारी अनुमान के मुताबिग राज्‍य के पूर्वी हिस्‍से से जुड़े रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग में आज मध्‍यम से भारी बारिश हो सकती है। भोपाल में भी आज झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि हिमाचल प्रदेश के चंबा में साच दर्रा में मंगलवार को बर्फबारी हुई, अगले कुछ दिन राज्‍य में हल्‍की बारिश जारी रहेगी, कुछ ऐसी ही स्थिति पड़ोसी राज्‍य उत्‍तराखंड की भी रहने वाली है।

दक्षिण भारत में जमकर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग का कहना है क‍ि अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, तमिलनाडु के चुनिन्‍दा क्षेत्रों में भी आज हल्‍की से मध्‍यम बारिश संभव है। पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी गुजरात में भी हल्‍की बारिश हो सकती है।

read more: Dhamtari News: मानसून की बेरूखी ने तोड़ी किसानों की कमर, सूखे की मार झेल रहे किसान मवेशियों को चरा रहे फसल

read more:  Jabalpur News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, बारिश से बचने खड़े थे पेड़ के नीचे