Madhya Pradesh Today Weather Report | Image- IBC24 News File
Madhya Pradesh Today Weather Report: भोपाल: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौरा जारी है। हर दिन अलग अलग जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बड़े शहरों में जहां जलजमाव की स्थिति है तो वही ग्रामीण इलाकों में नदी-नाले पूरे उफान पर बह रहे है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए राहत और बचाव दल पूरी तरह मुस्तैद है और हर विपरीत हालात से निबटने के लिए तैयार है।
इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अलग-अलग जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 5 जिलों में रेड (red alert) तो 21 जिलों के लिए ऑरेंज (orange alert) और 14 जिलों के लिए यलो अलर्ट (yellow alert) जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक़ रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, सतना और रीवा में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। इस जिलों में रेस्क्यू टीम, नगर सैनिक और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। सम्भावना जताई जा रही है कि, रेड अलर्ट वाल जिलों में अगले 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है।
Madhya Pradesh Today Weather Report: इसी तरह गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जरी हुआ है। इन जिलों में भी अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक वर्षा की आशंका जाहिर की गई है। इससे अलग आईएमडी ने भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, खंडवा और हरदा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि, आने वाले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है।
Madhya Pradesh Today Weather Report by satya sahu on Scribd