CG Weather Update Today: राजधानी रायपुर समेत इन इलाकों में आज भी बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मौसम में अचानक से बदलाव हो रहा है। दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद शाम होते ही मौसम

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 07:47 AM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 07:52 AM IST

CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मौसम में अचानक से बदलाव हो रहा है।
  • दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद शाम होते ही मौसम में बदलाव होता है।
  • मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अगले तीन दिनों तक तेज आंधी-तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मौसम में अचानक से बदलाव हो रहा है। दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद शाम होते ही मौसम में बदलाव होता है। मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहने के बाद प्रदेश के कई जिलों में शाम को बारिश भी हुई। मंगलवार शाम को हुई बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं बुधवार के मौसम की बात की जाए तो, बुधवार को भी मौसम में बदलाव देखने के लिए मिलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अगले तीन दिनों तक तेज आंधी-तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें फिर हुई रद्द, परेशानी से बचने के लिए देख लें पूरी लिस्ट 

मौसम विभाग ने जताया भारी बारिश की संभावना

CG Weather Update Today:मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज से अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश होगी। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बारिश के दौरान बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, दिन के तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी, लेकिन शाम होते ही मौसम में बदलाव होगा और तापमान में गिरावट भी आएगी। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, बंगाल की खाड़ी में मॉनसून के सक्रिय होने के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम के मिजाज में बदलाव होगा।

यह भी पढ़ें: Kalyan Building Collapse News: 2 साल की मासूम समेत 6 लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर, बिल्डिंग का स्लैब गिरने से हुआ हादसा 

इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने बताया कि, रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज बारिश होने की संभावना है। मौंसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग की तरफ से बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, धमतरी और गरियाबंद के लिए ऑरेंज अलर्ट और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए भी अलर्ट जारी किया है।