Publish Date - May 21, 2025 / 07:31 AM IST,
Updated On - May 21, 2025 / 07:31 AM IST
CG Train Cancelled/Image Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
छत्तीसगढ़ में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर
SECR की 7 ट्रेनें अलग-अलग दिन रहेगी रद्द
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी कई ट्रेनें
CG Train Cancelled: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग छुट्टियां मनाने बाहर जाने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट और देरी से परिचालन के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे भी बड़ी परेशानी तब हो जाती है, जब ट्रेनों को रद्द कर दिया जाए। बता दें कि, SECR ने अपनी कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दरअसल, निपनिया यार्ड ईस्ट एंड पर रिलिविंग गर्डर की डी- लॉन्चिंग का काम होगा, जिसके कारण SECR की 4 ट्रेनें रद्द रहेंगी तो वहीं गामहारीया और सीनी सेक्शन में अधोसंरचना कार्यों के तहत टीआरटी मशीन द्वारा पटरियों के मरम्मत कार्य के लिए मेगा ब्लॉक किया जाएगा, जिस वजह से 3 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 4 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।
दिनांक 20 व 27 मई एवं 03, 10, 17 व 24 जून 2025 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब के रास्ते चलेगी।
दिनांक 22 मई एवं 01, 08, 15, 22 व 29 जून 2025 योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक के रास्ते चलेगी।
दिनांक 20 व 27 मई एवं 03, 10, 17 व 24 जून 2025 को आरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कान्ड्रा-सीनी (टाटानगर छोड़कर) के रास्ते चलेगी।
दिनांक 24 व 31 मई एवं 07, 14, 21 व 28 जून 2025 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया सीनी-कान्ड्रा-(टाटानगर छोड़कर) के रास्ते चलेगी।
निपनिया यार्ड (ईस्ट एंड) पर रिलिविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग और गामहारीया-सीनी सेक्शन में पटरियों की मरम्मत (टीआरटी मशीन द्वारा) के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसी कारण कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
SECR की कितनी ट्रेनें रद्द की गई हैं और क्यों?
4 ट्रेनें निपनिया यार्ड कार्य के कारण और 3 ट्रेनें गामहारीया-सीनी सेक्शन में अधोसंरचना सुधार कार्य के कारण रद्द हुई है।
कितनी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है?
कुल 4 ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है ताकि निर्माण कार्य के दौरान यात्रा को जारी रखा जा सके।