Effect of cyclone 'Biparjoy' visible from north to south

Weather Update: उत्तर से लेकर दक्षिण तक दिख रहा चक्रवात ‘बिपारजॉय’ का असर, इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

Weather Update Today : अरब सागर में उत्पन्न हुए चक्रवात बिपारजॉय प्रचंड चक्रवात का रूप ले लिया है। बिपारजॉय के प्रभाव पूरे भारत में देखने को

Weather Update: उत्तर से लेकर दक्षिण तक दिख रहा चक्रवात ‘बिपारजॉय’ का असर, इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

Flights canceled in jamnagar due to cyclone biparjoy

Modified Date: June 14, 2023 / 09:31 am IST
Published Date: June 14, 2023 9:31 am IST

नई दिल्ली : Weather Update Today : अरब सागर में उत्पन्न हुए चक्रवात बिपारजॉय प्रचंड चक्रवात का रूप ले लिया है। बिपारजॉय के प्रभाव पूरे भारत में देखने को मिल रहा है। देश में उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर जगह मौसम में उथल-पुथल देखने के लिए मिल रही है। उत्तर भारत में जहां उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। वहीं बीच-बीच में आ रही आंधी से थोड़ी राहत भी मिल रही है। जबकि दक्षिण और पश्चिम राज्यों में बारिश शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : Cyclone ‘Biporjoy’ : खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’, तेज हवाओं के साथ समुद्र में उठ रही लहरे, हाई अलर्ट घोषित 

इन राज्यों में हुई बारिश

पिछले 24 घंटों का हाल देखें तो दक्षिण गुजरात, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वोत्तर बिहार और तटीय ओडिशा में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इसी तरह पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।

इन राज्यों में चली लू

Weather Update Today :  गुजरात, छत्तीसगढ़, आंतरिक ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और झारखंड, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लक्षद्वीप के 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हुई। जबकि छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चली।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में बढ़ा मानसून का इंतजार, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कही ये बात… 

इस राज्य में आज होगी तेज बारिश

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों में गुजरात तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब बनी रहेगी। इस दौरान 15 जून तक गुजरात तट पर आंधी-तूफान वाली तेज हवाएं चल सकती हैं। इन हवाओं की स्पीड 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 120 और 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। इसकी वजह से गुजरात के दक्षिणी तट पर हल्की से लेकर भारी से भी बहुत भारी स्तर की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, एक्स-रे में दिखी ऐसी चीज की उड़े डॉक्टर्स के होश, और फिर… 

उत्तर भारत में होगी बारिश

Weather Update Today :  एजेंसी के अनुसार आज झारखंड, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है। तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं। पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा और सिक्किम में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश संभव है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3f years have passed since I started working here. My experience here has been very good.