Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड के बीच होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जताई संभावना
Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड के बीच होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जताई संभावना
Weather Update News | Image- IBC24 News File
- दिल्ली में 1 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी
- उत्तर भारत के 6 राज्यों में ठंड के बीच भीषण बारिश की संभावना
- पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से तराई क्षेत्रों का तापमान और गिरेगा
नई दिल्ली: Weather Update News देश के कई राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई हिस्सों में बर्फबारी और शीतलहर के चलते लोगों की परेशानिया बढ़ गई है। रात तो रात अब दिनों में भी लोग गर्म कपड़े का इस्तेमाल कर हरे हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने यहां बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Weather Update News कड़ाके की ठंड के बीच भीषण बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, एक जनवरी को बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा उत्तर भारत के 6 राज्यों में इस कड़ाके की ठंड के बीच भीषण बारिश होने का आसार है। वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने वाली है, जिसके बाद से तराई राज्यों के तापमान में गिरावट हो सकती है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फरबाद में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। अन्य स्थानों में, जैसे हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी छिटपुट बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

Facebook



