Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश के साथ हो सकती है बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: मार्च महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम एक बार फिर से करवट ले रहा है ,सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चलने लगी है

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 05:11 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 05:11 PM IST

Weather Update Today | Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मार्च महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम एक बार फिर से करवट ले रहा है।
  • सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चलने लगी है।
  • दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के चलते ठंडक बढ़ गई है।

नई दिल्ली: Weather Update: मार्च महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम एक बार फिर से करवट ले रहा है। सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चलने लगी है और इसके चलते ही लोग गर्म कपड़े पहहने के लिए मजबूर हो रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के चलते ठंडक बढ़ गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा, लेकिन अन्य राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: Women’s Day Special: पीएम मोदी की सुरक्षा में नया रिकॉर्ड.. एडीजी से लेकर कॉन्स्टेबल तक सिर्फ लेडी पुलिस की तैनाती, आज है वूमेंस डे

तेजी से बदलेगा मौसम

 Weather Update:मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम तेजी से बदल सकता है। कुछ जगहों पर ओले गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। अगले 3 से 4 दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं का असर देखने को मिलेगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख, बिहार, असम और सिक्किम में मौसम खराब रहेगा।

यह भी पढ़ें: Boats Banned in Omkareshwar: 1 अप्रैल से ओंकारेश्वर में ऐसी नावों का नहीं होगा संचालन, कलेक्टर ने नाविकों को दिए ये आदेश 

मौसम विभाग ने जारी किया बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में पहाड़ी इलाकों में भारी बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 9 मार्च से 11 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 9 से 13 मार्च के बीच भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। असम, सिक्किम और बिहार में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। उत्तर भारत में तेज हवाओं के कारण ठंडक बनी हुई है, जिससे लोगों को सुबह और रात के समय सर्दी महसूस हो रही है।