Gulaal is banned in Omkareshwar Mandir | Photo Credit IBC24
Boats Banned in Omkareshwar: खंडवा। ओंकारेश्वर में नाव संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जी हां, 1 अप्रैल से नर्मदा नदी में डीजल इंजन वाली नाव नहीं चलेगी। वायु और ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
डीजल वाली नाव पर प्रतिबंध
दरअसल, जिला योजना समिति की बैठक में यह बात सामने आई थी कि तीर्थनगरी ओंकारेश्वर क्षेत्र में मां नर्मदा काफी दूषित हो रही है। उसके पीछे की वजह यह है कि यहां बड़ी संख्या में डीजल वाली नाव चल रही है, जिससे नर्मदा का पानी काफी दूषित हो रहा है साथ ही वायु प्रदूषण भी यहां पर हो रहा है। खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि, इस मामले में सभी नाविकों को सूचना दे दी गई है कि वह अपने पारंपरिक नाव को बदलकर इलेक्ट्रिक मोटर लगा ले या फिर चप्पू वाली नाव चलाएं।
सीएनजी और बैटरी वाली नावों का उपयोग
वहीं, ओंकारेश्वर नाविक संघ के भोलाराम केवट ने कहा कि, इस निर्णय से बड़ी संख्या में नाविकों को रोजगार का संकट पैदा हो जाएगा, लेकिन निर्णय लिया गया है तो इसके लिए प्रशासन से सहायता के लिए चर्चा करेंगे। नावों में सीएनजी और बैटरी वाली नावों का उपयोग करेंगे। जिला प्रशासन इसमें नाविकों की कुछ मदद करें हम इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात करेंगे।