Serial blasts in Pakistan: पाकिस्तान में सिलसिलेवार धमाके! लाहौर के बाद कराची एयरपोर्ट के पास जोरदार ब्लास्ट, मलिर इलाका दहला
पाकिस्तान में सिलसिलेवार धमाके...Serial blasts in Pakistan: After Lahore, massive blast near Karachi airport, Malir area shaken
Serial blasts in Pakistan | Image Source| IBC24
- लाहौर के बाद कराची में ब्लास्ट
- पाक के कराची एयरपोर्ट के पास धमाका
- कराची के मलिर इलाके में धमाका
कराची: Serial blasts in Pakistan: पाकिस्तान एक बार फिर धमाकों की चपेट में आ गया है। लाहौर में हुए बैक-टू-बैक ब्लास्ट के बाद अब कराची में भी धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार कराची एयरपोर्ट के पास मलिर इलाके में यह विस्फोट हुआ जिससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है।
Serial blasts in Pakistan: स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका इतनी जोरदार था कि दूर तक इसकी आवाज सुनी गई। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल घटनास्थल को घेर लिया गया है और जांच जारी है।
लाहौर के बाद कराची में हुआ धमाका || LIVE#Pakistani | #PakistanTerrorist | #Lahore | #Karachi
— IBC24 News (@IBC24News) May 8, 2025

Facebook



