Bhupesh Baghel vs Amit Shah: सीएम भूपेश ने स्वीकारी शाह ही चुनौती.. कहा तय करों तारीख और जगह… नहीं डरता छत्तीसगढ़िया
दरअसल एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि वह उनका क्या हिसाब मांगते है? बल्कि वह चुनौती देकर जा रहे है कि उनके काम और मोदी जी के काम पर बहस हो जाएँ।
Bhupesh Baghel vs Amit Shah
रायपुर : अमित शाह की चुनौती को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने स्वीकार लिया है। सीएम ने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि “आपकी चुनौती स्वीकार है श्री अमित शाह जी! मंच, समय, तारीख आप बता दीजिए.. मैं आ जाता हूँ। ” उन्होंने आगे लिखा है “15 साल के आपके कांड और 5 साल के हमारे कामों पर हो जाए बहस। छत्तीसगढ़िया डरता नहीं है, आपके जवाब का इंतजार रहेगा।”
क्या थी चुनौती?
दरअसल एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि वह उनका क्या हिसाब मांगते है? बल्कि वह चुनौती देकर जा रहे है कि उनके काम और मोदी जी के काम पर बहस हो जाएँ। इसी का जवाबा देते हुए सीएम ने पंडरिया के आमसभा में चुनौती को स्वीकार करते हुए सीएम ने कहा भाजपा के 15 वर्षो के कुशासन और पांच सालो के कांग्रेस सरकार की जो उपलब्धि है इसके बारे में चर्चा करने के लिए वह तैयार है। वह चाहे जो मंच तय कर लें, समय और तारीख तय कर लें।
देखें पूरा वीडियों।
आपकी चुनौती स्वीकार है श्री अमित शाह जी!
मंच, समय, तारीख आप बता दीजिए.. मैं आ जाता हूँ.
15 साल के आपके कांड और 5 साल के हमारे कामों पर हो जाए बहस.
छत्तीसगढ़िया डरता नहीं है, आपके जवाब का इंतजार रहेगा. pic.twitter.com/8GQ1W45aBe
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 5, 2023
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



