CG Raigarh Assembly Seat: ओपी चौधरी की हो रही है तगड़ी घेराबंदी.. जिस समाज के 40 हजार वोटर, उसने ही अख्तियार किया बाग़ी रुख
टिकट नहीं मिलने से नाराज कोलता समाज की केंडीडेट गोपिका गुप्ता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
CG Raigarh Assembly Seat
Avinash Pathak IBC24
रायगढ़: विधानसभा सीट से भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रहे पूर्व आईएएस ओपी चौधरी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। इस सीट को वर्तमान विधायक प्रकाश नायक को लेकर एंटी इंकमबेंसी के चलते भाजपा के लिए आसान सीट माना जा रहा था लेकिन इस सीट पर बगावत के स्वर उठ रहे हैं। टिकट नहीं मिलने से नाराज कोलता समाज की केंडीडेट गोपिका गुप्ता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। गोपिका गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में आवेदन भी ले लिया है।
हो सकता है ध्रुवीकरण
खास बात ये है कि रायगढ़ विधानसभा सीट पर कोलता समाज के तकरीबन 40 हजार वोटर हैं। ऐसे में गोपिका गुप्ता के निर्दलीय चुनाव लड़ने से कोलता समाज के वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है। चूंकि गोपिका गुप्ता भाजपा की चर्चित व सक्रिय चेहरा है लिहाजा भाजपा के वोट बैंक को धक्का लग सकता है। बहरहाल अब गोपिका का मान-मनौव्वल होता है या नहीं या फिर उनकी बगावत जारी रहती है और सबसे अहम की गोपिका भाजपा को कितना नुकसान पहुंचा सकती है यह देखना दिलचस्प होगा।

Facebook



