IBC24 Chunavi Chaupal

IBC24 Chunavi Chaupal in Naryauli: विधायक से है आस पर महंगाई और बेरोजगारी से कौन दिलाएगा निजात? नरयावली में कैसा हैं जनता का चुनावी मूड?

Edited By :   Modified Date:  April 1, 2023 / 01:54 PM IST, Published Date : March 15, 2023/6:35 pm IST

IBC24 Chunavi Chaupal: सागर जिले का नरयावली विधानसभा क्षेत्र में पहुंची आईबीसी24 की टीम ने चुनावी चौपाल लगाया और लोगो से सीधी बातचीत की। नरयावली की जनता की समस्याएं काफी जटिल हैं। क्षेत्र में रोजगार के साधन नहीं होने से पलायन की स्थिति हैं। शिक्षित बेरोजगार छोटे-मोटे धंधा व्यवसाय कर जीवन बसर कर रहे है। हालांकि एक बड़ा वर्ग अपने विधायक के कामकाज से संतुष्ट नजर आता हैं। उनका मानना हैं की विधायक के प्रयास से क्षेत्र को कई बड़ी सौगाते मिली लेकिन फिर भी मौजूदा दौर में उन्हें महंगाई और बेरोजगारी से निजात कौन दिलाएगा यह बड़ा सवाल हैं।

बंद हो सकती हैं दवाओं की ‘ऑनलाइन बिक्री’, सरकार लाएगी कड़ा कानून, जानें क्या होंगी प्रतिबंध की वजहें

IBC24 Chunavi Chaupal: नरयावली विधानसभा सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं और भाजपा के प्रदीप लारिया यहाँ से विधायक हैं। क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 27 हजार से ज्यादा हैं। इस तरह देखा जाएँ तो नरयावली विधानसभा को डबल इंजन के सरकार का फायदा हासिल हुआ फिर भी कुछ समस्याएं ज्वलंत हैं, भीषण हैं। बेरोजगारी की समस्या पर बात करते हुए युवाओं ने बताया की क्षेत्र में उद्योग और फैक्ट्रियों की कमी हैं और जो फैक्ट्रियां हैं वहां भी आउटसोर्सिंग के हालात हैं याने कर्मचारी बाहर से बुलाये गये हैं। तो यह थी क्षेत्र के विकास और नेताओ के दावों की बात, अब एक नजर नरयावली विधानसभा क्षेत्र में हुए पिछले दो चुनाव के परिणाम पर

‘मौत के कुँए’ में दम घुटने से पिता-बेटे समेत 4 की दर्दनाक मौत, एक को बचाने सभी उतरे थे बारी-बारी

2013 के विधानसभा चुनाव परिणाम

बीजेपी – इंजी. प्रदीप लारिया 69195 51.72
कांग्रेस – अधि. सुरेन्द्र चौधरी 53149 39.72
बीएसपी – लोकमन चौधरी 2785 2.08
नोटा – 2035 1.52

2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम

अभि. प्रदीप लारीया     भाजपा 74360
वकील सुरेंद्र चौधरी      कांग्रेस 65460
अभि. योगेंद्र सूरज चौधरी बसपा 2393
नंदकिशोर अथ्या भाशचेपा 1517
बाबूलाल अहिरवार आप 716
सुनील कुमार बलमीक निर्दलीय 418

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक