Agra Accident Viral Video: डांस करती दुल्हन पर चढ़ी ‘मौत’, सड़क से गुजरती बाराती में तेज रफ्तार कार ने मचाया तांडव, देखें खौफनाक हादसे का वीडियो
डांस करती दुल्हन पर चढ़ी 'मौत', सड़क से गुजरती बाराती में तेज रफ्तार कार ने मचाया तांडव...Agra Accident Viral Video: Dancing bride 'died'
Agra Accident Viral Video | Image Source | IBC24
- आगरा में बारात के दौरान हादसा,
- तेज रफ्तार कार ने भीड़ को कुचला,
- कई महिलाएं और बच्चे घायल,
आगरा: Agra Accident Viral Video: थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक बेहद भयावह हादसा सामने आया है जहां बारात जा रही भीड़ के बीच अचानक एक तेज रफ्तार कार घुस गई और लोगों को कुचलते हुए चली गई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Agra Accident Viral Video: वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन और अन्य महिलाएं बैंड-बाजा पर डांस कर रही थीं। उनके पीछे महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी डांस का आनंद ले रहे थे। उसी दौरान अचानक एक अनियंत्रित कार तेज गति से भीड़ में घुस गई। कार ने बारातियों और कुंआ पूजन कार्यक्रम में भाग ले रही महिलाओं व बच्चों को कुचल दिया।
आगरा में बारात जा रही थी और तभी तेज रफ़्तार में कार आई और भीड़ को कुचल दिया. बेहद भयावह हादसा है. pic.twitter.com/VgoN8aUPZB
— Priya singh (@priyarajputlive) June 25, 2025
Agra Accident Viral Video: जानकारी के अनुसार हादसा सिकंदरा क्षेत्र में उस समय हुआ जब इलाके में कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था और कई लोग डांस कर रहे थे। कार चालक की तेज रफ्तार ने स्थानीय लोगों की खुशी को मातम में बदल दिया। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने बताया कि कार चालक अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

Facebook



