Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को दी बधाई और शुभकामनायें.. बने ISS पर जाने वाले पहले भारतीय

एक्सिओम मिशन 4 को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया।

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को दी बधाई और शुभकामनायें.. बने ISS पर जाने वाले पहले भारतीय

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission || Image- Shubhanshu Shukla X account

Modified Date: June 25, 2025 / 03:14 pm IST
Published Date: June 25, 2025 3:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री मोदी ने शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष मिशन की सफलता पर बधाई दी।
  • ग्रुप कैप्टन शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं।
  • राष्ट्रपति मुर्मू ने मिशन को बताया भारत के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण।

Prime Minister Modi congratulated astronaut Shubhanshu Shukla: नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सिओम 4 मिशन के सफल प्रक्षेपण की सराहना की और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला समेत दुसरे अंतरिक्ष यात्रियों को बधाई और शुभकामनायें दी। पीएम मोदी ने कहा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 1.4 अरब भारतीय नागरिकों की इच्छाओं, आशाओं और आकांक्षाओं को लेकर चल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ग्रुप कैप्टन शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय होंगे। इसके साथ ही पीएम ने हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों की भी सराहना की।

Read More: Discrimination against Transgender: ट्रांसजेंडर को ऑटो में बिठाने से किया मना.. अब खरीद लिए चार-चार ऑटो, चला रहे किराये पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष मिशन के सफल प्रक्षेपण का स्वागत करते हैं। भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं। वह अपने साथ 1.4 अरब भारतीयों की इच्छाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर आए हैं। उन्हें और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएं !”

 ⁠

राष्ट्रपति ने दी बधाई और शुभकामनायें

Prime Minister Modi congratulated astronaut Shubhanshu Shukla: इसी तरह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी बुधवार को ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला द्वारा संचालित एक्सिओम-4 मिशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि पूरा देश एक भारतीय की सितारों तक की यात्रा से उत्साहित और गौरवान्वित है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ग्रुप कैप्टन सुभांशु शुक्ला ने भारत के लिए अंतरिक्ष में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है, पूरा देश एक भारतीय की सितारों की यात्रा पर उत्साहित और गौरवान्वित है। वह और अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के एक्सिओम मिशन 4 के उनके साथी अंतरिक्ष यात्री यह साबित करते हैं कि दुनिया वास्तव में एक परिवार है – ‘वसुधैव कुटुम्बकम’।” पोस्ट में आगे लिखा गया है, “इस मिशन की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं, जो नासा और इसरो के बीच स्थायी साझेदारी को दर्शाता है। चालक दल द्वारा किए जाने वाले व्यापक प्रयोग वैज्ञानिक अध्ययन और अंतरिक्ष अन्वेषण की नई सीमाओं को जन्म देंगे।”

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला द्वारा संचालित एक्सिओम 4 मिशन के सफल प्रक्षेपण की सराहना करते हुए कहा कि “विकसित भारत के शिखर पर भारत की चढ़ाई अंतरिक्ष के माध्यम से शुरू हो गई है।”

Read Also: Mahasamund News: छत्तीसगढ़ में पति पत्नी ने कर दी इच्छा मृत्यु की मांग, कलेक्टर और SP को पत्र लिखकर कह दी ये बड़ी बात

Prime Minister Modi congratulated astronaut Shubhanshu Shukla: गौरतलब है कि, एक्सिओम मिशन 4 को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown