Mahindra Scorpio-N: परिवार और लगेज दोनों के लिए परफेक्ट! महिंद्रा Scorpio-N का स्पेशल वर्जन टेस्टिंग पर, बूट स्पेस बना गेमचेंजर

महिंद्रा के अपकमिंग Scorpio-N पर आधारित पिक-अप ट्रक को भारत में फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इस बार हैदराबाद में। यह मॉडल पहली बार 2023 में दक्षिण अफ्रीका में ग्लोबल पिक-अप विज़न कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था।

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 01:43 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 02:02 PM IST

(Mahindra Scorpio-N / Image Credit: Mahindra)

HIGHLIGHTS
  • हैदराबाद में फिर दिखा Scorpio-N आधारित पिक-अप ट्रक का टेस्ट मॉडल।
  • बड़ी ग्रिल और मस्कुलर व्हील आर्च से दमदार रोड प्रेजेंस।
  • लेवल-2 ADAS और मल्टीपल ऑफ-रोड टेरेन मोड्स की उम्मीद।

Mahindra Scorpio-N: महिंद्रा का अपकमिंग Scorpio-N आधारित पिक-अप ट्रक एक बार फिर भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आया है। इस बार इसे हैदराबाद की सड़कों पर देखा गया। 2023 में दक्षिण अफ्रीका में पेश ग्लोबल पिक-अप विजन कॉन्सेप्ट के बाद से इसे लगातार देखे जा रहे हैं, जो इसके डेवलपमेंट में प्रगति दिखाते हैं।

फिर भी दिखीं झलकियां

लेटेस्ट टेस्ट व्हीकल पूरी तरह से कैमॉफ्लाज में था, जिससे साफ है कि यह अभी प्रोडक्शन-रेडी नहीं है। बावजूद इसके, कुछ डिजाइन एलिमेंट्स और इंटीरियर की झलक मिल गई। टेस्टिंग से संकेत मिलता है कि महिंद्रा इस मॉडल को पूरी तरह फाइन-ट्यून करने में जुटी है।

Mahindra Scorpio-N: दमदार डिजाइन और स्पेशियस केबिन

इस पिक-अप में बड़ी फ्रंट ग्रिल और मस्कुलर व्हील आर्च इसे मजबूत रोड प्रेजेंस देते हैं। केबिन के अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चौड़ी मूनरूफ और Scorpio-N जैसा फ्रंट आर्मरेस्ट दिखा। पीछे की सीट काफी जगहदार नजर आई, जो इसे सेगमेंट के कुछ बड़े प्रतिद्वंद्वियों से ज्यादा आकर्षक बना सकती है।

एडवांस फीचर्स

महिंद्रा पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि प्रोडक्शन वर्जन में लेवल-2 ADAS मिलेगा, जिसमें सेमी-ऑटोमैटिक पार्किंग और 5G कनेक्टिविटी शामिल होगी। इसके अलावा नॉर्मल, ग्रास-ग्रेवल-स्नो, मड-रट और सैंड जैसे टेरेन मोड्स दिए जाने की उम्मीद है।

Mahindra Scorpio-N: इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन

कॉन्सेप्ट मॉडल में जेन-2 mHawk डीजल इंजन था, जबकि लेटेस्ट प्रोटोटाइप 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ दिखा है। प्रोडक्शन वर्जन में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है, जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन हो सकते हैं।

लॉन्च पर सस्पेंस

स्पाई तस्वीरों से साफ है कि महिंद्रा सिंगल-कैब और डबल-कैब दोनों वर्जन की टेस्टिंग कर रही है। दोनों में रोल-बार और अलग-अलग व्हील सेटअप दिखे हैं। हालांकि लॉन्च टाइमलाइन अभी सामने नहीं आई है, लेकिन लगातार टेस्टिंग से माना जा रहा है कि Scorpio-N पिक-अप का प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:

महिंद्रा Scorpio-N पिक-अप को हाल ही में कहां टेस्ट करते देखा गया?

इसे हाल ही में हैदराबाद में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

इस पिक-अप को पहली बार कब और कहां पेश किया गया था?

साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका में इसे ग्लोबल पिक-अप विज़न कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था।

इसमें कौन-कौन से एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है?

इसमें लेवल-2 ADAS, सेमी-ऑटोमैटिक पार्किंग, 5G कनेक्टिविटी और कई टेरेन मोड्स मिलने की संभावना है।

इंजन और गियरबॉक्स के क्या विकल्प हो सकते हैं?

इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है, साथ में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प होंगे।