(Mahindra Scorpio-N / Image Credit: Mahindra)
Mahindra Scorpio-N: महिंद्रा का अपकमिंग Scorpio-N आधारित पिक-अप ट्रक एक बार फिर भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आया है। इस बार इसे हैदराबाद की सड़कों पर देखा गया। 2023 में दक्षिण अफ्रीका में पेश ग्लोबल पिक-अप विजन कॉन्सेप्ट के बाद से इसे लगातार देखे जा रहे हैं, जो इसके डेवलपमेंट में प्रगति दिखाते हैं।
लेटेस्ट टेस्ट व्हीकल पूरी तरह से कैमॉफ्लाज में था, जिससे साफ है कि यह अभी प्रोडक्शन-रेडी नहीं है। बावजूद इसके, कुछ डिजाइन एलिमेंट्स और इंटीरियर की झलक मिल गई। टेस्टिंग से संकेत मिलता है कि महिंद्रा इस मॉडल को पूरी तरह फाइन-ट्यून करने में जुटी है।
इस पिक-अप में बड़ी फ्रंट ग्रिल और मस्कुलर व्हील आर्च इसे मजबूत रोड प्रेजेंस देते हैं। केबिन के अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चौड़ी मूनरूफ और Scorpio-N जैसा फ्रंट आर्मरेस्ट दिखा। पीछे की सीट काफी जगहदार नजर आई, जो इसे सेगमेंट के कुछ बड़े प्रतिद्वंद्वियों से ज्यादा आकर्षक बना सकती है।
महिंद्रा पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि प्रोडक्शन वर्जन में लेवल-2 ADAS मिलेगा, जिसमें सेमी-ऑटोमैटिक पार्किंग और 5G कनेक्टिविटी शामिल होगी। इसके अलावा नॉर्मल, ग्रास-ग्रेवल-स्नो, मड-रट और सैंड जैसे टेरेन मोड्स दिए जाने की उम्मीद है।
कॉन्सेप्ट मॉडल में जेन-2 mHawk डीजल इंजन था, जबकि लेटेस्ट प्रोटोटाइप 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ दिखा है। प्रोडक्शन वर्जन में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है, जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन हो सकते हैं।
स्पाई तस्वीरों से साफ है कि महिंद्रा सिंगल-कैब और डबल-कैब दोनों वर्जन की टेस्टिंग कर रही है। दोनों में रोल-बार और अलग-अलग व्हील सेटअप दिखे हैं। हालांकि लॉन्च टाइमलाइन अभी सामने नहीं आई है, लेकिन लगातार टेस्टिंग से माना जा रहा है कि Scorpio-N पिक-अप का प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है।