Audi Q8 Limited Edition
नई दिल्ली : Audi Q8 Limited Edition : जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी ने Q8 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.18 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। त्यौहारी सीज़न से पहले लिमिटेड एडिशन Q8 को 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया, जो माइथोस ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट और डेटोना ग्रे है। इसके अलावा, इसमें ब्लैक-आउट ग्रिल-विंग मिरर और रूफ रेल्स के साथ ब्लैक-स्टाइलिंग एक्सटीरियर पैकेज मिलता हैं। ऑडी क्यू8 में दो टचस्क्रीन, एचवीएसी को मैनेज करने के लिए 8.5-इंच यूनिट और इंफोटेनमेंट सिस्टम में 10.1-इंच यूनिट है। अन्य फीचर्स में ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, बैंग और ओल्फ़सेन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर और रियर-व्यू कैमरा शामिल हैं. सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग और ईएसपी सहित कई फीचर्स हैं।
Audi Q8 Limited Edition : ऑडी Q8 में 3.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। यह पावरट्रेन 335 बीएचपी और 500 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह महज 5.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। ऑडी ने 1.18 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लिमिटेड एडिशन Q8 लॉन्च किया है। इसका मुकाबला पोर्शे केयेन कूप और लेक्सस आरएक्स से होगा।
Audi Q8 Limited Edition : कार का इंटीरियर काफी प्रीमियम दिया गया है। इसमें आपको रैप अराउंड डिजाइन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही, कार में एचडी मैट्रिक्स एलईडी और डायनमिक एलईडी कॉम्बीनेशन के साथ कंटिन्यूअस रनिंग एलईडी स्ट्रिप मिलती है। व्हील साइज को बढ़ाया गया है। इसमें 21 इंच के 5 स्पोक डायमंड फिनिश अलॉय व्हील्स हैं। कार में पैनारॉमिक सनरूफ और फ्रेमलैस डोर्स भी हैं. इसमें 360 डिग्री कैमरा भी है।