Disadvantages of Leather Seat Covers : कहीं आपकी गाड़ी में भी तो नहीं लगे Leather Seat Covers, यहां जानें नुकसान

Disadvantages of Leather Seat Covers : अगर आप लेदर शीट कवर लेन की सोच रहे हैं तो इसके कुछ नुकसानों के बारे में भी जान लीजिए।

  •  
  • Publish Date - September 12, 2023 / 09:36 AM IST,
    Updated On - September 12, 2023 / 09:36 AM IST

Leather Seat Covers

नई दिल्ली : Disadvantages of Leather Seat Covers : कार सीट कवर आपकी कार के लिए अच्छी एक्सेसरी है। यह आपकी कार की सीटों को गंदगी, दाग और खरोंच से बचाने में मदद करते हैं। कार के इंटीरियर को नया रूप भी देते हैं। कार सीट कवर कई प्रकार के होते हैं, जैसे कि लेदर, वेलवेट, कपड़े आदि के। सभी के अपने फायदे और नुकसान होते है। लेदर शीट कवर लक्जरी फील देते हैं जबकि वेलवेट शीट कवर आरामदायक होते हैं। खैर, अगर आप लेदर शीट कवर लेन की सोच रहे हैं तो इसके कुछ नुकसानों के बारे में भी जान लीजिए।

यह भी पढ़ें : iPhone 11 Discount Offer : मात्र 2,999 रुपए में मिल रहा iPhone 11, जल्दी करें कहीं खत्म ना हो जाए ऑफर 

लेदर सीट कव्हर के नुकसान

कीमत होती है ज्यादा

Disadvantages of Leather Seat Covers :  लेदर शीट कवर आमतौर पर अन्य शीट कवर (फैबरिक के) की तुलना में ज्यादा महंगे होते हैं. यानी, आपको लेदर शीट कवर लगवाने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना होगा।

ज्यादा रख-रखाव

लेदर शीट कवर को साफ रखना ज्यादा कठिन होता है। उन्हें रेगुलर तौर पर ड्राईक्लीन की जरूरत होती है, जो सामान्य पानी की धुलाई के मुकाबले ज्यादा महंगी होती है।

यह भी पढ़ें : Dengue in Bhilai: टाउनशिप में डेंगू का कहर जारी.. सेक्टर एरिया में दी दस्तक, जिले में 180 के पार पहुंचा आंकड़ा

लेदर शीट कवर होते हैं ज्यादा गर्म

Disadvantages of Leather Seat Covers :  लेदर शीट कवर गर्मियों में ज्यादा गर्म हो सकते हैं, जिससे आपको कार में ज्यादा गर्मी लग सकती है। यह हीट को ज्यादा अब्जॉर्ब करते हैं। इससे आपकी कमर और जांगों पर ज्यादा पसीना आएगा।

नहीं होते आरामदायक

आमतौर पर लेदर शीट कवर हमेशा उतने आरामदायक नहीं होते, जितना कि अन्य प्रकार के शीट कवर हो सकते हैं। अगर लेते समय क्वालिटी का ध्यान ना रखा जाए तो यह थोड़े कठोर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बजरंगबली आज बदलेंगे इन राशि वालों की तकदीर, दिलाएंगे शनि की साढ़े साती से मुक्ति, होगी ताबड़तोड़ तरक्की

ये है कुछ फायदे

Disadvantages of Leather Seat Covers :  लेदर शीट कवर के कुछ लाभ भी हैं, जैसे कि इनसे कार के केबिन में लक्जरी फील बढ़ता है और यह जल्दी से खराब भी नहीं होते हैं। इनकी उम्र लंबी होती है. हालांकि, अगर आपका बजट कम है और आप ऐसा सीट कलर चाहते हैं, जिसके रखरखाव में भी ज्यादा पैसा ना खर्च हो तो लेदर सीट कवर आपके लिए अच्छा विकल्प नहीं होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें