Bajaj Chetak New Electric Scooter

Bajaj Chetak Electric Scooter: बजाज अपने चेतक में करने जा रही बड़े बदलाव, जल्द आएगा नया मॉडल

Bajaj Chetak Electric Scooter: बजाज मोटर्स चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप को अपडेट कर सकती है। बजाज चेतक के अपडेटेड वर्जन को अनवील करने की

Edited By :   Modified Date:  December 1, 2023 / 05:47 PM IST, Published Date : December 1, 2023/5:47 pm IST

नई दिल्ली : Bajaj Chetak Electric Scooter: बजाज चेतक ने एक समय में देश हर दिल पर राज किया है। इस स्कूटर को लोगों द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिला। लोगों के इसी प्यार को देखते हुए बजाज मोटर्स चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप को अपडेट कर सकती है। बजाज चेतक के अपडेटेड वर्जन को अनवील करने की तैयारी चल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि, नए वर्जन में बड़ी बैटरी और ज्यादा रेंज सहित कई एन्हांसमेंट्स मिल सकते हैं। नया बजाज चेतक 4.25kWh BLDC इलेक्ट्रिक मोटर से लैस हो सकता है, जो बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा रेंज ऑफर करने में सक्षम हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Kamal Nath On Exit Polls: कांग्रेस ने उठायें एक्जिट पोल पर सवाल.. कहा ‘कार्यकर्ताओं को निराश करने के लिए लाया गया पोल’

नए चेतक में मिलेगा बड़ा बैटरी पैक

Bajaj Chetak Electric Scooter:  रिपोर्ट्स के अनुसार, नए बजाज चेतक में बड़ा 3.2kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो 126 किमी की ARAI-सर्टिफाइड रेंज दे सकता है। मौजूदा चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9kwh बैटरी पैक आता है, जो 113Km की रेंज ऑफर करता है। इसके अन्य ध्यान देने वाले अपडेट्स की बात करें तो इनमें टीएफटी कलर डिस्प्ले शामिल हो सकता है, जो लगभग 5-7 इंच का होगा। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन कैपेबिलिटीज मिल सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूटर की डायमेंशन्स में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसकी लंबाई 1894 मिमी, चौड़ाई 725 मिमी, ऊंचाई 1132 मिमी और व्हीलबेस 1330 मिमी ही रहेगा। हालांकि, इसके नए प्रीमियम वेरिएंट के लगभग 3 किलोग्राम हल्का होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : Government Block Youtube Channels: केंद्र सरकार की एक और डिजिटल स्ट्राइक, 120 यूट्यूब चैनल्स को किया ब्लॉक 

31 प्रतिशत बढ़ी बजाज ऑटो की बिक्री

Bajaj Chetak Electric Scooter:  बजाज ऑटो की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 4,03,003 यूनिट हो गई, जो नवंबर 2022 में 3,06,719 यूनिट थी। पुणे स्थिति बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री (दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन) 69 प्रतिशत बढ़कर 2,57,744 यूनिट हो गई, जबकि नवंबर 2022 में यह आंकड़ा 1,52,883 यूनिट था।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp