Pulsar N150 & Pulsar N160 Launch: Bajaj ने लॉन्च की अपनी दो दमदार बाइक Pulsar N150 और N160, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Pulsar N150 & Pulsar N160 Launch: बजाज ऑटो कंपनी ने भारत में पल्सर N150 और पल्सर N160 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। बजाज पल्सर N150 2024

  •  
  • Publish Date - January 31, 2024 / 04:38 PM IST,
    Updated On - January 31, 2024 / 04:38 PM IST

Pulsar N150 & Pulsar N160 Launch

नई दिल्ली : Pulsar N150 & Pulsar N160 Launch: बजाज ऑटो अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर बाइक लॉन्च करते रहती है। इसी कड़ी में बजाज ऑटो कंपनी ने भारत में पल्सर N150 और पल्सर N160 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। बजाज पल्सर N150 2024 अब ब्लैक और व्हाइट दो कलर-में उपलब्ध है। इस बाइक की कीमत 1,17,677 रुपए है। वहीं जाज पल्सर N160 2024 ब्लैक, ब्लू और रेड तीन कलर में बाजार में उपलब्ध रहेगी। इसकी कीमत 1,30,560 रुपए है। दोनों बाइक की कीमत एक्स शो रूम है। इन दोनों बाइक्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन डिलवरी शुरू होने में अभी थोड़ा समय लगेगा।

2024 बजाज पल्सर N150 और पल्सर N160 अब डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लेस हो गई हैं, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसपर कॉल, बैटरी लेवल, मोबाइल सिग्नल स्ट्रेंथ और मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी जानकारियां मिलती है। स्विच क्यूब बटन से आप कॉल उठा और काट भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir Darshan: 150 किलोमीटर पैदल चलकर ​अयोध्या पहुंचे 350 मुस्लिम श्रद्धालु, किए रामलला का दर्शन, गूंजा जय श्री राम का नारा

एलसीडी डिस्प्ले में मिलेगी ये डिटेल

Pulsar N150 & Pulsar N160 Launch:  नई बजाज पल्सर के एलसीडी डिस्प्ले पर आपको बाइक्स की फ्यूल एफिशिएंसी के साथ-साथ खाली होने की दूरी (डिस्टेंस-टू-एम्टी) की डिटेल भी मिलती है। यहां आपको स्पीड, इंजन रेव, एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी, गियर पोजिशन इंडिकेटर और इंस्टेंट फ्यूल इकॉनमी का भी पता चलता है। इसे ओवरऑल राइडिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

इसके अलावा, 2024 बजाज पल्सर N150 और पल्सर N160 को नए कलर और बॉडी ग्राफिक्स मिलते हैं। इन विजुअल अपडेट्स के बावजूद, ओवरऑल डिजाइन और इंजन स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई पल्सर N150 में समान 149.68cc इंजन है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 14.3bhp पावर और 13.5Nm टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें : Bemetara News: जिला पुलिस ने की अभिनव पहल की शुरूआत, किया उड़ान कार्यक्रम का आयोजन, युवक-युवतियों को मिलेगा पुलिस में भर्ती होने का मौका 

दोनों बाइक्स में मिलेगा 164.82cc, DTS-I इंजन

Pulsar N150 & Pulsar N160 Launch:  वहीं, दूसरी ओर नई पल्सर N160 में 164.82cc, DTS-I इंजन मिलता है, जो 15.8bhp मैक्स पावर और 14.65Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। नई पल्सर एन160 में पारंपरिक फ्रंट फोर्क सेटअप दिया गया है। 2024 बजाज पल्सर N150 और पल्सर N160 बाजार में सीधे Suzuki Gixxer और TVS Apache RTR 160 4V को टक्कर देंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp