नई दिल्लीः Tata Tiago CNG Variant इंडियन मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की होड़ लगी हुई है। सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से एक गाड़ियां पेश कर रही है। इसी कड़ी में टाटा मोटर्स (Tata Moters) ने टिआगो हैचबैक का CNG वेरिएंट का टीजर जारी किया है। साथ ही कंपनी ने इस गाड़ी की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो अब कंपनी जनवरी 2022 में अपनी दो किफायती कारों टाटा टिआगो और टाटा टिगोर के CNG वेरिएंट बाजार में लॉन्च करने वाली है।
Tata Tiago CNG Variant अनुमान है कि जनवरी में लॉन्च से कुछ दिन पहले कंपनी इन कारों की आधिकारिक बुकिंग शुरू करेगी, हालांकि टाटा डीलरशिप पर इस कार को अभी से आप बुक कर सकते हैं। टाटा मोटर्स की इन दो CNG कारों को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है और सामान्य मॉडल से अलग दिखाने के लिए कंपनी स्टाइल में कुछ बदलावों के साथ टिआगो और टिगोर के CNG वेरिएंट मार्केट में ला सकती है। ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि इन दोनों कारों के किस वेरिएंट को CNG किट के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Read More: दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए विराट कोहली, भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
मौजूदा टिआगो और टिगोर के साथ कंपनी ने 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया है जो 86 हॉर्सपावर और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। दोनों कारों के CNG वेरिएंट भी इसी क्षमता के साथ आ सकते हैं या इनमें मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है। कंपनी ने दोनों कारों को मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं, हालांकि CNG वेरिएंट के साथ सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन मिल सकता है।
Read More: इन राज्यों में फिर बंद किए गए स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान, इन सेवाओं पर भी लगी पाबंदी
टिआगो CNG और टिगोर CNG के साथ इस सेगमेंट में कंपनी मारुति सुजुकी और ह्यून्दे को तगड़ा मुकाबला देने वाली है। फिलहाल बाजार में सबसे बड़ी CNG रेन्ज मारुति की है जो ऑल्टो CNG से शुरू होती है और अर्टिगा CNG तक जाती है। ह्यून्दे ने सेंट्रो CNG से लेकर ह्यून्दे ऑरा CNG तक बाजार में उतार रखे हैं। ऐसे में टिआगो और टिगोर CNG बाजार में आते ही गर्मी बढ़ाने वाली हैं।
Read More: शादीशुदा लोगों को हर महीने मिलेंगे 10000 रुपए, बस करना होगा ये काम, जानिए डिटेल