Toyota Innova Hycross: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की बुकिंग फिर से हुई शुरू, यहां जानें कैसे कर सकते हैं बुक

Toyota Innova Hycross Booking Started : टोयोटा इंडिया की सबसे दमदार हाइब्रिड कार इनोवा हाइक्रॉस मानी जाती है।

  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 07:42 PM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 07:42 PM IST

Toyota Innova Hycross Booking Started

नई दिल्ली : Toyota Innova Hycross Booking Started : टोयोटा इंडिया की सबसे दमदार हाइब्रिड कार इनोवा हाइक्रॉस मानी जाती है। इस कार को देश मेंबहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में भी शामिल है। लेकिन कंपनी ने 1 अगस्त 2024 से इनोवा हाइक्रॉस के ZX और ZX (O) वेरिएंट की बुकिंग बंद कर रखी थी। लेकिन कंपनी ने अब इन दोनों वेरिएंट्स की बुकिंग फिर से शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें : Rohit Sharma Stats: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, पछाड़ा राहुल द्रविड़ को.. 2 रन बनाते ही इस एलिट लिस्ट में शामिल हुए ‘हिटमैन’..

ऐस कर सकते हैं बुक

Toyota Innova Hycross Booking Started :  टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को कंपनी ने सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और गैसोलीन जैसे वेरिएंटस में बाजार में उतारा है। वहीं इस कार में आधुनिक फीचर्स के साथ ही दमदार पावरट्रेन भी देखने को मिलता है। इस कार में 8 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. अब इन दोनों वेरिएंट्स को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट www.toyotabharat.com पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। वहीं इसे आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर भी ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं।

Toyota Innova Hycross का पावरट्रेन

Toyota Innova Hycross Booking Started :  टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट एक इलेक्ट्रिक सिस्टम से कार्य करता है। इसके अलावा इस कार में TNGA 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला गैसोलीन इंजन उपलब्ध कराया है। ये इंजन 186 पीएस की मैक्स पावर भी जनरेट करता है। ऐसे में यह कार एक जोरदार हाइब्रिड कार मानी जाती है जो कम प्रदूषण भी उत्पन्न करता है।

यह भी पढ़ें : Accident News : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा..! एक ही परिवार के 4 लोगों ने तोड़ा दम, एमपी के रहने वाले हैं सभी मृतक 

कितनी है टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की कीमत

Toyota Innova Hycross Booking Started :  टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की एक्स शोरूम कीमत 19.77 लाख रुपए से शुरू होकर 30.98 लाख रुपए तक जाती है। वहीं बाजार में यह कार टाटा सफारी और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को कड़ा मुकाबला देती है। कंपनी इस कार के 12 वेरिएंट्स मार्केट में बेचती है। वहीं कंपनी के अनुसार इस कार की माइलेज 16.13 किमी से 23.24 किमी प्रति लीटर के बीच रहती है। वहीं इस कार में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp