Crash testing video of Cybertruck || Image- Tesla Cybertruck Twitter
Crash testing video of Cybertruck : कैलिफोर्निया: दुनियाभर में अपने दमदार लुक, अत्याधुनिक फीचर्स और शानदार सेफ्टी के लिए मशहूर टेस्ला साइबरट्रक एक बार फिर चर्चा में आ गई है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला द्वारा निर्मित यह फ्यूचरिस्टिक पिकअप ट्रक नैशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) के क्रैश टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने में सफल रही है। इस उपलब्धि से यह साबित होता है कि यह इलेक्ट्रिक ट्रक सिर्फ लुक्स में ही नहीं, बल्कि सुरक्षा के मामले में भी नंबर वन है।
हाल ही में टेस्ला साइबरट्रक के ऑफिशियल एक्स (Twitter) हैंडल पर एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें दिसंबर 2024 में हुए क्रैश टेस्ट की जानकारी दी गई है। यह टेस्ट कैलिफोर्निया के Applus IDIADA KARCO इंजीनियरिंग सेंटर में आयोजित किया गया था, जहां टेस्ला के Cyberbeast मॉडल को कठोर परीक्षणों से गुजारा गया।
Crash testing video of Cybertruck : फ्रंटल बैरियर टेस्ट के दौरान, दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर को सिमुलेट किया गया, जिसमें साइबरट्रक को 56 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से क्रैश कराया गया। इस परीक्षण में ट्रक की मजबूत संरचना और उन्नत सेफ्टी फीचर्स ने इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Read Also: कारोबारों की जरूरतें पूरी करने के लिए 20 ऑद्योगिक स्मार्ट शहरों का विकास किया जा रहा: गोयल
टेस्ला साइबरट्रक की यह उपलब्धि इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक मजबूत और सुरक्षित विकल्प बनाती है, जो हाई-परफॉर्मेंस के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है।
Engineering Cybertruck for maximum safety pic.twitter.com/VGMCEnGm0R
— Cybertruck (@cybertruck) February 19, 2025