New Electric Sedan: “दिस कार इज सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक वाऊ’, फॉक्सवैगन की नई इलेक्ट्रिक सेडान ने मचाया तहलका

Volkswagen ID 7 Tourer specification तहलका मचाने आ रही है फॉक्सवैगन की नई इलेक्ट्रिक सेडान, जल्द होगा ग्लोबल डेब्यू

New Electric Sedan: “दिस कार इज सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक वाऊ’, फॉक्सवैगन की नई इलेक्ट्रिक सेडान ने मचाया तहलका

Volkswagen ID 7 Tourer specification

Modified Date: November 6, 2023 / 02:50 pm IST
Published Date: November 6, 2023 2:50 pm IST

Volkswagen ID 7 Tourer specification: फॉक्सवैगन की नई इलेक्ट्रिक सेडान का डेब्यू जल्द ही ग्लोबल मार्केट में हो सकता है, जिसका नाम “Volkswagen ID 7 Tourer” बताया जा रहा है। खास बात यह है कि यह ब्रांड का पहला ईवी एस्टेट है। कार का निर्माण फॉक्सवैगन के MEB EV प्लेटफ़ॉर्म किया गया है, इसी प्लेटफ़ॉर्म पट आई3, आईडी 4 और आईडी 7 सेडान भी आधारित है।

क्या होगा नया?

Volkswagen ID 7 Tourer specification: ईवी के जुड़ी कई जानकारी भी सामने आ चुकी है। रिपोर्ट की माने तो फॉक्सवैगन अपने अपकमिंग ईवी के लिए नए इन्फोटेन्मेंट प्लेटफ़ॉर्म पर काम कर रहा है। इसका इस्तेमाल करना आसान होगा। टचस्क्रीन का एक्सेस आसानी से मिल पाएगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार में 15 इंच इन्फोटेन्मेंट टचस्क्रीन मिल सकता है, जो MIB सॉफ्टवेयर प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड होगा।

इस मामले में बीएमडबल्यू और Tesla से भी आगे होगी कार

Volkswagen ID 7 Tourer specification: इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन आपको मौजूदा फोल्क्सवागन Passat की याद दिला सकता है। कंपनी ने इसके बूट स्पेस का खुलासा कर दिया है। रियर सीट्स फोल्ड रहने पर बूट स्पेस 545 लीटर होगा। वहीं फोल्ड न होने पर सीट्स के बीच 1,714 लीटर बूट स्पेस होगा, जो बीएमडबल्यू i4 और Tesla मॉडल 3 से काफी ज्यादा है।

 ⁠

पावरट्रेन

Volkswagen ID 7 Tourer specification: नई इलेक्ट्रिक सेडान मे दो बैटरी उपलब्ध हो सकते हैं, जिसमें 77kWh पैक और 86kWh शामिल है। 77kWh बैटरी पैक मौजूदा आईडी मॉडल्स में भी मिलता है, जो 615Km रेंज और 170kW चार्जिंग प्रदान करता है। वहीं 86kWh बैटरी पैक 700 किलोमीटर रेंज और 200kW चार्जिंग प्रदान कर सकता है। बता दें कि रेंज को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस इलेक्ट्रिक कार का टॉप मॉडल 0.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हो सकती है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में कंपनी इससे संबंधित अन्य जानकारी साझा करेगी।

ये भी पढ़ें- IRDAI new Rule: मेडिक्लेम के लिए अब 24 घंटे एडमिट होने की जरूरत नहीं, हुआ ये बड़ा बदलाव, ऐसे मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: “हमे जिसको अरेस्ट करना है हम ज़रूर करेंगे…” केंद्रीय राज्य मंत्री का बड़ा बयान

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...