ये हैं देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, एक चार्ज पर चलती है इतने किलोमीटर

ये हैं देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, एक चार्ज पर चलती है इतने किलोमीटर! Cheap Electric Cars In India

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 03:12 PM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 03:12 PM IST

नई दिल्ली। Cheap Electric Cars In India देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार बाजार में लॉन्च कर रहे है। वहीं इन दिनों बाजारों में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड आए दिन बढ़ते जा रही है। लगातार भारत में इलेक्टिक कार लोकप्रिय होते जा रही हे। ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें भी ज्यादा हैं। आज आपको भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी देंगे।

Read More: भीषण सड़क हादसा: सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, बाप-बेटा और मामा की मौत 

टाटा नेक्सन ईवी

Cheap Electric Cars In India टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये के बीच है। यह दो वर्जन में आती है, नेक्सन ईवी प्राइम और नेक्सन ईवी मैक्स। नेक्सन ईवी मैक्स में बड़ा बैटरी पैक है, इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 453 किलोमीटर की है। इसमें 40.5 किलोवाट आवर का बैटरी पैक मिलता है।

Read More: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल 

टाटा टिगोर ईवी

टाटा टिगोर ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये तक है। यह 315km तक की रेंज ऑफर करती है। इसमें नेक्सन इलेक्ट्रिक वाली जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नोलॉजी है। टिगोर में 26केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 75पीएस पावर और 170एनएम टॉर्क जनरेट करती है।

Read More: राज्यपाल ने लौटाया आरक्षण विधेयक, बन सकता है बड़ा चुनावी मुद्दा

सिट्रोएन ईसी3

सिट्रोएन ईसी3 की कीमत 11.50 लाख रुपये से 12.76 लाख रुपये तक है। यह 320km तक की रेंज ऑफर करती है। इसमें 29.2केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक है। इसकी मोटर 57पीएस पावर और 143एनएम टॉर्क जनरेट करती है।

Read More: Surajpur News: नाबालिग के साथ शख्स ने किया ऐसा कांड, सदमें में आई छात्रा, उठाया खौफनाक कदम 

टाटा टियागो ईवी

टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये तक है। यह 310 km तक की रेंज ऑफर करती है। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शंस- 19.2 किलोवाट आवर और 24 किलोवाट आवर आते हैं। 19.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक से 250 किलोमीटर की रेंज जबकि 24 किलोवाट आवर बैटरी पैक से 315 किलोमीटर की रेंज मिलती है।