Cheapest Automatic Cars: ये है भारत की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें, बहुत ही कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन ऑप्शंस

Cheapest Automatic Cars: ये है भारत की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें, बहुत ही कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन ऑप्शंस

  •  
  • Publish Date - September 14, 2023 / 01:08 PM IST,
    Updated On - September 14, 2023 / 01:08 PM IST

Car Care Tips

Cheapest Automatic Cars: भारत में ऑटोमैटिक कारें काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऑटोमैटिक कारों को भीड़भाड़ वाले शहर के ट्रैफिक में चलाना काफी आसाना होता हैं। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों में क्लच पेडल या मैनुअल गियर शिफ्टिंग के इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके उलट मैनुअल गियर वाली कारों में ज्यादा ट्रैफिक होने पर बार-बार गियर बदलने की जरूरत पड़ सकती है। हालांकि, मैनुअल कारों की तुलना में ऑटोमैटिक कारें कम से कम 50-60 हजार रुपये महंगी होती है। यहां हम आपको टॉप-5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारों के बारे में जानकारी देंगे..

Read more: Car Launching in September: सितंबर में लॉन्च हो रही हैं ये छह शानदार कारें, यहां जानें इनकी खूबियां

Maruti Suzuki Alto K10

यह भारत की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार है। ऑल्टो के10 के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 5.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन है, जो 65.7बीएचपी और 89एनएम जनरेट करता है। इसके साथ, 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक (AGS) गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

Maruti Suzuki S-Presso

लिस्ट में अगला नंबर भी मारुति की ही कार का है। यह एस-प्रेसो है। इसके मैकेनिकल ऑल्टो K10 जैसे ही हैं। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 5.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें भी 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन है। यह भी 5-स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक (AGS) गियरबॉक्स के साथ आती है।

Renault Kwid

रेनो क्विड भी एक ऑप्शन है। यह भारत में कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक कार है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हालांकि, इसकी बिक्री काफी होती है।

Read more: Special session of Parliament: बीजेपी ने सांसदो के लिए जारी किया व्हिप, दिए यह अहम निर्देश 

Maruti Suzuki WagonR

मारुति वैगनआर करीब दो दशकों से बाजार में दबदबा बनाए हुए है। इसमें दो इंजन ऑप्शन- 1.0-लीटर और 1.2-लीटर आते हैं। कार में 5-स्पीड एमटी/ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है। ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत 6.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Tata Tiago

लिस्ट में आखिरी नंबर टाटा टियागो का है। यह टाटा की सबसे किफायती कार है। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत 6.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन (84बीएचपी और 113एनएम) के साथ 5-स्पीड एमटी/ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें