घर लें आए इलेक्ट्रिक बाइक या कार, कंपनी देगी 3 लाख रुपए, साथ में फ्री में लगाएगी चार्जिंग स्टेशन
कंपनी अपने कर्मचारियों को ईवी गाड़ी खरीदने के लिए 3 लाख का इनसेंटिव देने का फैसला किया है।
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों की रूचि बढ़ाने और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए भारत की एक कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है। आपको ये जानकार खुशी होगी कि भारतीय स्टील कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने कार या ट्-व्हीलर वाहन की खरीदी पर बड़ा ऐलान किया है। कंपनी अपने कर्मचारियों को ईवी गाड़ी खरीदने के लिए 3 लाख का इनसेंटिव देने का फैसला किया है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
बात दें कि कंपनी की यह स्कीम पूरे देश में सिर्फ JSW के कर्मचारियों के लिए लागू होगी। यानी कर्मचारी अपने घर कार या टू-व्हीलर वाहन खरीद कर लाते हैं तो उन्हें 3 लाख रुपये का इनसेंटिव दिया जाएगा। कंपनी के ऐलान के मुताबिबक यह नई पॉलिसी नए साल पर जनवरी से लागू हो जाएगी।
ग्रुप चेयरमैन सज्जन जिंदल का बयान
JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा, “हमारे माननीय प्रधान मंत्री ने ग्लासगो COP26 की बैठक में घोषणा की थी कि भारत 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन तक पहुंचने की कोशिश में है, JSW समूह की नई EV नीति एक अनूठी पहल है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में बढ़ोतरी होगी। साथ ही भारत में ग्रीन मोबिलिटी तक पहुंच को सरल बनाना है। हम जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ना जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें: देश में अब तक ‘ओमिक्रॉन’ के 781 मामले आए सामने, दिल्ली में सर्वाधिक 238 केस
JSW के आदेश के मुताबिक कंपनी अपने कर्मचारियों को 3 लाख का इनसेंटिव देने के अलावा सभी जेएसडब्ल्यू ऑफस और कंपनी में काम करने वाले लोगों के लिए प्लांट लोकेशन पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए फ्री चार्जिंग स्टेशन और ग्रीन जोन (पार्किंग स्लॉट) भी बनाकर देगी। कंपनी का कहना है कि पूरे देश में उसके जहां भी ब्रांच या दफ्तर हैं, वहां इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ही इस्तेमाल होगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन की 4 डोज लगवा चुकी महिला संक्रमित, एयरपोर्ट पर रैपिड टेस्ट की जांच में निकली पॉजिटिव

Facebook



